दिनांक 14-09-16को शिकायत कर्ता ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम टकिया न.1, काशीपुर में उनकी दादी के नाम 3.471 हेक्टेयर भूमि है जिसकी वसीयत दादी द्वारा चारों पोतों के नाम 2001 में कर दी। थी वसीयत की रजिस्ट्री भी 2001 में ही हो चुकी थी। दादी की मृत्यु जून 2016 में होने के उपरान्त शिकायतकर्ता द्वारा दादी के नाम के स्थान पर वसीयत के अनुसार उनका नाम चढाने के लिए सहायक चकबंदी अधिकारी को प्रार्थना पत्र सभी ज़रूरी कागज़ात के साथ जुलाई में दिया। स. च. अधिकारी द्वारा इस काम के बदले 15 हज़ार रू रिश्वत की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने रिश्वत न देकर इसकी शिकायत सतर्कता विभाग में की।
इस शिकायत की जांच करने पर तथ्य सही पाए जाने के बाद एक ट्रैप टीम का गठन किया गया जिसने आज *दिनांक 15-09-2016 को जयवीर सिंह चौहान, पुत्र श्री विजेंद्र सिंह चौहान, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी, हाल निवासी गांधीनगर, रुड़की, सहायक चकबंदी अधिकारी, काशीपुर को रू 15,000 की रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार किया।*
निदेशक सतर्कता श्री अशोक कुमार द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार की घोषणा की है।
सतर्कता विभाग द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु 18001806666 टोल फ्री हेल्पलाइन की व्यवस्था की गयी है। वृहद प्रचार-प्रसार हेतु बोर्ड लगाये गये है, तथा Facebook व Whatsapp No. - 9456592300 पर भी सतर्कता विभाग सक्रिय है। जनता से अनुरोध है कि इस मुहिम में हमें सहयोग दें।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel