रूद्रपुर 07 सितम्बर - भारतीय रेडक्रास सोसाईटी के तत्वाधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय विकलांग जन संस्थान नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से जवाहर लाल नेहरु जिला चिकित्सालय में आयोजित विकलांगों के चिह्नीकरण एवं पंजीकरण शिविर का जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकलांगता प्रमाण पत्रों को देखते हुए दिव्यांगों का चिह्नीकरण एवं पंजीकरण कार्य किया जाय। उन्होंने कहा जिन दिव्यांगों का चिह्नीकरण किया जाता है, उन्हें समय पर उपकरण भी बांटे जाय।  उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक टीसी पंत को निर्देश देते हुए कहा कि  जिन पात्र लोगो के अभी तक मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड नहीं बने हैं उनसे इसी शिविर में फार्म भरवाएं जायें। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन दिव्यांगों के पेंशन फार्म नहीं भरे गये हैं इस शिविर में ही उनसे फार्म भरवाकर योजना का लाभ दिया जाय। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी लगायं जायें ताकि दिव्यांगों का चयन कर उन्हें निःषुल्क उपकरण बांटे जा सकें। जिलाधिकारी ने विकलांगजनों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना।उन्होंने विकलांगों से कहा कि सरकार द्वारा उन्हें जो भी सहायता अनुमन्य होगी वह भी दी जायेगी। षिविर में विकलांगता प्रमाण पत्र भी बनाये गये। षिविर में 200 से अधिक दिव्यांगों का चयनकर पंजीकरण किया गया। 

    शिविर में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक टीसी पंत व अमिता उप्रेती, उप जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी वर्षा , सचिव जिला विधि सेवा प्राधिकरण अरुण बोहरा, चेयरमेन रेडक्रास डाॅ0 संजीव षुक्ला, डा0 अविनाष खन्ना, डाॅ0 पंकज अग्रवाल, डाॅ0 राकेष कोली सहित अन्य लोग उपस्थि थे। 


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel