जिला महा प्रबन्धक उद्योग वाईसी पाण्डे ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जनपद के बेरोजगार व्यक्तियों से आवेदन मांगें जा रहे हैं ताकि उन्हें ऋण सहायता उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत निर्माण क्षेत्र के उद्यमों हेतु रुपये 05 लाख तथा सेवा /बिजनेस क्षेत्र के उद्यमों हेतु रुपये 03 लाख का ऋण दिया जायेगा। बताया कि चयन हेतु साक्षात्कार प्रथम आवत एवं प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा। श्री पाण्डे ने कहा है कि जो इच्छुक बेरोजगार अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते है ंवे अपने आवेदन 10 अक्टूबर तक जमा कर दें। आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होनंे कहा है कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाश संख्या 05944-250274 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel