रुद्रपुर 13 अक्टूबर - नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य कृशि अधिकारी पीके सिंह ने सहायक आयुक्त मनोरंजन कर सुन्दर सिंह खम्पा से कहा है कि वह 18 वर्ष  की आयु पूरी कर चुके व इससे अधिक आयु के सभी मतदाओ को मतदान हेतु जागरुक करने हेतु टीवी चैनलों के माध्यम से प्रचार-प्रसार की कार्यवाही करने का कार्य करें ताकि आगामी विधान सभा चुनाव में सभी मतदान के पात्र लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा है कि सिनेमा घरों व टीवी चैनलों के माध्यम से जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थल पर हो रहे निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य (जो 31 अक्टूबर तक चलेगा) का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि सभी मतदान के पात्र लोग निर्वाचन नामावली में अपना नाम दर्ज होने की जांच कर ले यदि नाम दर्ज नहीं है तो अपना नाम दर्ज करवा सकें। उन्होंनें कहा है कि जो पुरुश व महिला 01 जनवरी 2017 को 18 वर्श की आयु पूर्ण कर लेगें या आयु पूर्ण कर चुके हैं उन्हें निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज व फोटो पहचान पत्र बनवाये जाने हेतु जागरुक किया जाय। साथ ही उन्होंनंे कहा है कि पहचान पत्र में नाम, पता, आयु, लिग आदि के संषोधन से सम्बन्धित फार्म भरने की कार्यवाही के बारे में भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय ताकि नाम, पता आदि संषोधन व नाम दर्ज कार्य तीव्र गति से हो सके।   
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel