रुद्रपुर 14 अक्टूबर - जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय में माॅडल कैरियर सेन्टर की स्थापना की गई है। इसी क्रम में नेशनल कैरियर सर्विस के अन्तर्गत 23 अक्टूबर को जसपुर स्थित बीएसवी इन्टर काॅलेज में मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंनंे बताया कि इस मेगा रोजगार मेले में प्रदेष सहित उत्तर प्रदेष, राजस्थान, दिल्ली आदि राज्यों की विभिन्न कम्पनियों के नियोजकों द्वारा अपनी रिक्तियों सहित प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंनें बताया कि इस रोजगार मेले के माध्यम से 1000 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। श्रीमती जैन ने कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंनें हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, पालिटेक्निक डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए आदि प्रकार की परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं वे 22 अक्टूबर तक भारत सरकार की बेवसाईट www.NCS.gov.in or www.usnagar.nic.in Mega JOB FAIR JASPUR UDHAM SINGH NAGAR on 23 October 2016 link  पर   click  करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र के साथ सभी षैक्षिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति एवं 04 पासपोर्ट साईज के फोटोे साथ में लाना अनिवार्य होगा। साथ ही श्रीमती जैन ने विभिन्न क्षेत्रों के नियोजकों से अपील की है कि वे अपने संस्थानों में उपलब्ध रिक्तियों के साथ रुद्रपुर स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क करते हुए रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel