रुद्रपुर 22 अक्टूबर - जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय में माॅडल कैरियर सेन्टर(एमसीसी) की स्थापना की गई है। इसी क्रम में नेशनल कैरियर सर्विस के अन्तर्गत 23 अक्टूबर को जसपुर स्थित बीएसवी इन्टर काॅलेज में मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले का आयोजन प्रदेष के श्रम मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्रीय सांसद भगत सिंह कोष्यारी की अध्यक्षता में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रदेश सहित उत्तर प्रदेष, राजस्थान, दिल्ली आदि राज्यों की 40 से 50 निजी क्षेत्रों की कम्पनियों के नियोजकों द्वारा अपनी रिक्तियों सहित प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंनें बताया कि इस रोजगार मेले के माध्यम से 1000 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। श्रीमती जैन ने कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंनें हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, पालिटेक्निक डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए आदि परीक्षाएं उत्तीर्ण की है वे अपने सभी आवष्यक प्रमाण पत्रों के साथ रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, मूल निवास, सेवायोजन कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र के साथ सभी षैक्षिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति एवं 04 पासपोर्ट साईज के फोटोे साथ में लाना अनिवार्य होगा।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel, BK News, Net Guru Online- NGO