रुद्रपुर 25 अक्टूबर - शासन के निर्देशों  के क्रम में आगामी 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय  संकल्प दिवस के रुप में मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर दोपहर 12 बजे से देश की एकता व अखण्डता को प्रेरित करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय। उन्होंनें निर्देष दिये हैं कि इस दिन जिला मुख्यालय सहित जनपद के महत्वपूर्ण शहरों में स्थानीय प्रशासन द्वारा रैलियों का आयोजन कर राष्ट्रीय भावना को सुदृढ करने का कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि रैलियों में राष्ट्र  भक्ति के गीत प्रसारित किये जायें साथ ही राष्ट्रीयय एकता व अखण्डता को मजबूत करने के लिए गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भाषण दिये जाने के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को मजबूत करने के लिए सभी को राष्ट्रीयएकता की शपथ भी दिलाई जाय। कहा कि इन कार्यक्रमों में युवा नेताओं की भागीदारी भी सुनिष्चित की जाय। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel, BK News, Net Guru Online- NGO