रूद्रपुर 01 अक्टूबर- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार यादव ने कहा जनपद मे सडक चैडीकरण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था युद्धस्तर पर कार्य करते हुए चैडीकरण के कार्यो मे तेजी लाए। उन्होने कहा प्रत्येक सप्ताह किये जाने वाले कार्यो की कार्ययोेजना बनाकर कार्य किया जाए ताकि कार्यो मे प्रगति आ सकंे। उन्होने  कहा आज बैठक मे जिस कार्य को करने के लिए जो समय निश्चित किया गया है, नियत समय के अन्तर्गत वह कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कार्यदायी संस्था, उपजिलाधिकारी व भूमि अघ्याप्ति अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करे। छोटी-छोटी समस्याओ का समाधान स्वतः कर लिया जाए। उन्होने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पडने वाले जिन स्ट्रक्चरो का हटवाने हेतु भुगतान कर दिया गया है, कार्यदायी संस्था व सम्बन्धित उपजिलाधिकारी रणनीति बनाकर एक सप्ताह के अन्तर्गत उन्हे हटाना सुनिश्चित करे ताकि वहंा चैडीकरण का कार्य प्रारम्भ किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा बाईपासो व पुलो के कार्यो मे भी तेजी लाई जाए। उन्होने वन विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा चैडीकरण के कार्यो मे जो पेडो को हटाना है, उनको हटाने की अनुमति 03 दिन के अन्दर प्रेषित की जाए ताहि वन निगम से पेडो का कटान शीघ्र कराया जा सके। जिलाधिकारी ने बीएसएनएल के अधिकारियो को बरां मे चैडीकरण के जद मे आ रहे बीएसएनएल के टावर को 10 सितम्बर तक हटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओ को निर्देश देते हुए कहा चैडीकरण के कार्यो से प्रभावित होने वाले जिन मंदिर या मस्जिद को हटाया जाना है वहां पहले दूसरे स्थान पर मंदिर, मस्जिद का निर्माण किया जाए उसके बाद उसे हटाया जाए।
 
जिलाधिकारी ने कहा कार्यो मे प्रगति लाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियो की जिम्मेदारी तय की जायेगी। प्रत्येक शुक्रवार को किये जा रहे कार्यो की समीक्षा होगी। जिलाधिकारी ने कहा रूद्रपुर शहर के बीच जो फ्लाईओवर प्रस्तावित है एनएचएआई के अधिकारी उसके विस्तारीकरण के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करे ताकि फ्लाईओवर सिडकुल चैराहे से रामपुर रोड मेे मिलाया जा सके। 
बैठक मे अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य, रवनीत चीमा, एसडीएम युक्ता मिश्र, पीएस राणा, नरेश दुर्गापाल, विनोद कुमार, दयानन्द सरस्वती, पंकज उपाध्याय, अनिल शुक्ला, एनएचएआई के अनुज कुमार सिंह, पीके चैधरी, संतोष शर्मा, कर्नल आरपी सिंह, अरूण वर्मा, करूणानिधि त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel