रुद्रपुर 15 अक्टूबर - 16 अक्टूबर को मनाये जाने वाले विश्व  खाद्य दिवस के उपलक्ष्य में जनपदभर में 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक खाद्य अपशिष्ट निवारण हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगो को खाद्यान्न की बर्बादी रोकने हेतु जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कलक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे जिलाधिकारी चन्दे्रश कुमार यादव की अध्यक्षता में  विचार गोश्ठी आयोजित हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अन्न की बबार्दी को रोकने की शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों सहित स्वयं के व्यवहार में अन्न बर्बाद न करने की आदत डालनी होगी। उन्होंनंे सुझाव दिया कि यदि हम किसी षादी या पार्टी आदि में जाते हैं तो अपनी थाली में उतना ही भोजन परोसे जितनी हमें आवष्यकता हो आवष्यकता से अधिक भोजन न लें ताकि अन्न बर्बाद न होने पाये। उन्होंने होटल स्वामियों से कहा कि वह अपने होटलों में एक अभियान के रुप में भोजनकर्ता द्वारा बचाये गये भोजन को पैक कर भोजनकर्ता को देने की व्यवस्था बनाये ताकि भोजनकर्ता उस पैक भोजन को अपने घर ले जायें या किसी जरुरतमंद को दे दें। उन्होंने कहा कि विवाह या अन्य प्रकार के महोत्सव में काफी मात्रा में अन्न बच जाता है उस अन्न को हमें फंेकने के बजाय उन जरुरममंद लोगांे को मुहैया कराना चाहिये जिनके घर में चूल्हा नहीं जलता है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज की विचार गोश्ठी में खाद्यान्न की बर्बादी को रोकने हेतु जो उचित सुझाव प्राप्त हुए हैं उस दिषा में कार्य किया जायेगा। 

   इस अवसर परमुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने खाद्यान्न के संरक्षण एवं उसके सदुपयोग की बात कही।  विचारगोश्ठी में जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेष मिश्रा, वरिश्ठ प्रषासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पाण्डे, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी अनिल षर्मा, होटल एषोसिएषन के डीजी षर्मा, ओसी कलक्ट्रेट चन्द्र सिंह इमलाल, अतुल जोषी, मुख्य पषु चिकित्साधिकारी रविन्द्र चन्द्रा, पीडी हिमांषु जोषी, जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिश्ट, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन आदि ने भी अपने विचार रखें।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel