रुद्रपुर 10 अक्टूबर - जिलाधिकारी चन्दे्रष कुमार यादव ने बताया कि 16 अक्टूबर को मनाये जाने वाले ’’विश्व  खाद्य दिवस’’ को प्रदेश सहित जनपदभर में ’’खाद्य अपशिष्ठ  निवारण दिवस’’ के रुप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को खाद्यान्न की बर्बादी रोकने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा, ताकि अन्न की बर्बादी को रोका जा सके और सभी जरुरतमन्दों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 14 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 16 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। उन्होंने बताया 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक जनपद की सभी ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, जिला पंचायत, सभी षासकीय व अर्द्ध षासकीय कार्यालयों, षैक्षणिक संस्थानों, निजी क्षेत्रों व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्थानीय निकायों में खाद्यान्न की बर्बादी को रोकने के लिए अनेक जागरुकता कार्यक्रम चलाये जायेगें। उन्होंनें बताया कि लोगों को जागरुक करने के लिए विचार गोश्ठी, वाद-विवाद, निबन्ध व अन्य प्रतियोगिताएं के साथ हीं नुक्कड नाटकों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्
षों को निर्देष दिये हैं कि वे 14 अक्टूबर को अपने-अपने कार्यालयों में पूर्वाह्न 11 बजे षपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को ’’अन्न की बर्बादी रोकने की षपथ’’ दिलाने के साथ ही षपथ ग्रहण कार्यक्रम की फोटोग्राफ ई-मेल आई डी dsousn@gmail.com अपराह्न 04 बजे तक भेजना सुनिष्चित करें। 


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel