रुद्रपुर 05 अक्टूबर - मा0 मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना ’’मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ’’ योजना के तहत राज्य के वरिश्ठ नागरिकों जो 65 वर्ष  अथवा उससे अधिक आयु के नागरिक हैं के लिए श्री बदी्रनाथ अथवा श्री गंगोत्री धाम में से किसी एक धाम की निःषुल्क यात्रा का प्राविधान है। इसी क्रम में आज 30 सदस्यीय वरिष्ठ नागरिकों का दल रुद्रपुर से श्री बद्रीनाथ के लिए रवाना हुआ। इस 30 सदस्यीय वरिष्ठ नागरिकों के दल को जिला पर्यटन अधिकारी किशन सिंह रावत एवं सेवा निवृत्त कर्मचारी संगठन के जिला महामंत्री लीलाम्बर जोषी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
 
     जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि यह दल चार दिनों की यात्रा के उपरान्त 08 अक्टूबर को वापस लौटेगा। उन्होंने कहा कि मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के तहत वरिश्ठ नागरिकों को जिस प्रकार श्री गंगोत्री धाम अथवा श्री बद्रीनाथ धाम में से किसी एक स्थान की निःशुल्क यात्रा करायी जाती है। उसी प्रकार वरिष्ठ सिख श्रद्वालुओं को श्री नानकमत्ता व रीठा-मीठा साहिब तथा मुस्लिम श्रद्वालुओं को नई दिल्ली स्थित निजामुद्दीन औलिया की निःषुल्क यात्रा करवायी जाती है। 
    इस यात्री दल में षहर के अनेक वरिष्ठ  नागरिकों के साथ लीलाम्बर जोशी, राजबहादुर षर्मा, गोर्वधन चन्दोला, पीके गुप्ता व भुवन चन्द लोहनी आदि ने प्रस्थान किया।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel