रूद्रपुर 03 अक्टूबर- जनपद की निर्वाचन नामावली आॅडिट करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग की 03 सदस्यो का दल जनपद मे पहुंच गया है। दल मे बी0 राहुल शर्मा सचिव, संतोष कुमार अनुभाग अधिकारी व अजय कुमार सहायक संप्रेक्षा अधिकारी हंै। दल द्वारा आज कलैक्ट्रेट आकर सर्वप्रथम जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार यादव से मुलाकात की। दल द्वारा विधानसभा निर्वाचन- 2017 मे प्रयोग मे लाई जाने वाली ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य भी देखा। ईवीएम मशीनो की जांच हैदराबाद स्थित ईसीआईएल कंपनी के इंजीनियरो द्वारा की जा रही है। दल द्वारा जिलाधिकारी से निर्वाचन से पूर्व किये जाने वाले कार्यो की जानकारी भी हाशिल की। जिलाधिकारी ने बताया जनपद मे निर्वाचन कराने हेतु 1858 सीयू एवं 3650 बीयू उपलब्ध हुए हैं, सभी की जांच कराई जा रही है। दल द्वारा आज रूद्रपुर, किच्छा, नानकमत्ता, सितारगंज व खटीमा क्षेत्रो मे जाकर निर्वाचन नामावलियो को आडिट किया। उन्होने कहा निर्वाचन नामावली को शुद्ध व त्रुटिहीन बनाया जाए ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। 01 जनवरी 2017 को जो युवा मतदाता 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे है, उनके नाम अवश्य निर्वाचन नामावलियो मे सम्मिलित किया जाए। उन्होने कहा सभी बीएलओ निर्वाचन नामावलियो का बारिकी से अध्ययन करे। महिला मतदाताओ को भी शत-प्रतिशत नामावली मे जोडा जाए। दल द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर को सांय 05 बजे से कलैक्ट्रेट सभागार मे विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियो के साथ बैठक की जायेगी। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel