रूद्रपुर 05 अक्टूबर- कलेक्ट्रेट सभागार मे पब्लिक फाईनेश्यिल मैनेजमैंट सिस्टम (पीएफएमएस) की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा निकट भविष्य मे राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा किये जाने वाले सभी भुगतान ई-पेमेंट से ही होंगे। उन्होने कहा ई-पेमेंट पणाली से जहां एक ओर पारदर्शिता रहेगी वही सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि के उपयोग पर वित्त मंत्रालय की भी सीधी नजर रहेगी। उन्होने कहा पीएफएमएस के तहत भारत सरकार की सभी संचालित योजनाओ मे कार्यदायी संस्थाओ को आॅनलाइन भुगतान करना होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा यह कार्यशाला जिस उद्देश्य के लिए की जा रही है तभी सार्थक होगी जब सभी अधिकारियो को ई-पेमंेट की सभी जानकारी होगी। उन्होने कहा भविष्य मे इसी पेटर्न पर कार्य किया जाना है इसलिए सभी अधिकारी इस कार्यशाला मे जो आज सिखाया जा रहा है, उस तकनीक की जानकारी बारीकी से ले। 
 
मुख्य कोषाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव ने एजेंसी को किस तरह रजिस्टर्ड करना है इसे समझाते हुए कहा विभागाध्यक्ष अपनी आईडी बनाते समय अपना नाम व मोबाइल नम्बर अवश्य डाले ताकि आईडी मे कोई कमी रहने पर उन्हे बताया जा सके। कार्याशाला मे सभी जनपदस्तरीय अधिकारी, लेखाकार, नगर निगम व नगर निकायो के अधिकारी उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel