रूद्रपुर 15 नवम्बर- जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय मे कम्प्यूटरीकृत बिलिंग केन्द्र का उद्घाटन जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने कहा बिलिंग केन्द्र की स्थापना से यहां आने वाले मरीजो व उनके तीमारदारो के कार्य शीघ्रता से होंगे वही चिकित्सालय के रिकार्ड के रख-रखाव मे सरलीकरण, पारदर्शिता एवं चिकित्सालय मे आने वाले मरीजो व उनके तीमारदारो के समय की बचत होगी। 

ज्ञात हो बजाज आटो लिमिटेड द्वारा जिला चिकित्सालय मे रैनबसेरा, शौचालयों  का सुदृढीकरण व बिलिग केन्द्र हेतु 25 लाख रूपये सीएसआर मद से उपलब्ध कराये थें। जिलाधिकारी ने कहा अन्य कम्पनियां भी जनता के हितो को ध्यान मे रखते हुए अपने सीएसआर की धनराशि ऐसी जगह पर लगाये जहां जनता को उसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जो मरीज पंजीकरण कराते है, उन्हे यह पता होना चाहिए कि उन्हे किस ओपीडी पर जाना है। इसके लिए ओपीडी कंे कक्ष नम्बर पंजीकरण कक्ष के पास चस्पा किये जाए ताकि मरीजो को आसानी से ओपीडी कक्षो की जानकारी हो सके। उन्होने कहा मरीजो की लाइन ओपीडी कक्ष से बाहर लगाई जाए। उन्होने कहा चिकित्सालय परिसर मे जो भी होर्डिग व पोस्टर लगाये गये है, उन्हे सुव्यवस्थित ढंग से लगाया जाए ताकि लोगो को जानकारी के साथ-साथ वह अच्छंे भी लगे। जिलाधिकारी ने कहा चिकित्सालय मे आने वाले मरीजो को शासन से उपलब्ध होने वाली सभी सुविधाओ को मुहैया कराया जाए। सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा भविष्य मे भी इसी प्रकार की साफ-सफाई होनी चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय मे विभिन्न पटलो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा रैनबसेरा व निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का भी निरीक्षण किया गया। उन्होने कहा चिकित्सालय मे जो भी आवश्यकता होगी शीघ्र ही जिला चिकित्सालय प्रबन्धन समिति की बैठक कर जिला चिकित्सालय द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की जायेगी। इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डा0 टीसी पंत, चिकित्साधीक्षक एसके गोस्वामी, डा0 अमिता उप्रेती, बजाज आटो लि0 के सीनीयर वाइस पे्रसीडेंट कैलाश जे झांजरी, प्लंाट हैड अनिल एस माहगावकर, आशुतोष शर्मा, अरूण टोक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live