रुद्रपुर 04 नवम्बर - अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह षाह ने जनपद के उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत व लोनिवि के अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक कर भूमि के सर्किल रेट की संशोधित रिपोर्ट बनाये जाने के सम्बन्ध में निर्देषित किया। उन्होंनें सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि वे लेखपालों के साथ आवष्यक बैठक आयोजित कर अपने-अपने क्षेत्रों की भूमियों के सर्किल रेटों की संशोधित रिपोर्ट तैयार करने बाद हर हाल में 20 नवम्बर तक उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि जनपद में 01 जनवरी से नये सर्किल रेट लागू होगें, इसलिए भूमि के सर्किल रेटों की संषोधित रिपोर्ट 30 नवम्बर तक षासन को भेजी जानी है।  उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की सर्किल रेट से सम्बन्धित रिपोर्ट 20 नवम्बर तक जिला कार्यालय वित्त एवं राजस्व को उपलब्ध करा दें ताकि रिपोर्ट ससमय षासन को प्रेशित की जा सके। उन्होंने कहा कि सर्किल रेट का निर्धारण करते समय राजस्व वृद्धि के साथ-साथ जनहित का भी पूरा ख्याल रखा जायं। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में सर्किल रेट बढाये जाने की आवयष्कता है उन क्षेत्रों हेतु पर्याप्त विचार-विमर्ष के उपरान्त ही सर्किल रेट में वृद्वि का प्रस्ताव बनाया जाय। ़उन्होंनें लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अपने-अपने डिवीजन मेें स्थित सडकों का ब्यौरा  सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दें ताकि सर्किल रेट की संषोधित रिपोर्ट बनाये जाने में सुविधा रहे। उन्होंने कहा कि षासन द्वारा जो प्रारुप निर्धारित किया गया है उसी प्रारुप में सर्किल रेट से सम्बन्धित सूचनाओं को उपलब्ध कराया जाय। 
    बैठक में उप जिलाधिकारी पंकज कुमार उपाध्याय, नरेष दुर्गापाल, अनिल षुक्ला व पूरन सिंह राणा, तहसीलदार राधेष्याम राणा व खीम सिंह बिश्ट, लोनिवि से पीसी पंत, विनोद कुमार व हिमांषु भट्ट, अधिषासी अधिकारी मौ0इस्लाम,सरिता राणा,अष्वनी कुमार सक्सेना,नजर अली,नरेन्द्र कुमार,फइम खां आदि उपस्थित थे। 

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, Social Media Breaking