रूद्रपुर 17 नवम्बर- जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार द्वारा सिडकुल मे बैठक कर उधमियो की समस्याए सुनी। उन्होने कहा जनपद मे औद्योगिक वातावरण के लिए बेहतर माहौल दिया जायेगा, इसके लिए प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होने कहा आपसी बातचीत से ही समस्याओ का पता चलता है व उनका समाधान होता है। उन्होने कहा उद्यमियो की समस्याओ के समाधान हेतु  इस तरह की बैठक का आयोजन समय-समय पर किया जायेगा। उन्होने उद्यमियो से कहा वह अपने कार्मिको को साथ लेकर आपसी तालमेल से चले ताकि कार्मिक भी संतुष्ट होकर कम्पनी के लिए अच्छा कार्य करे। उद्यमियो द्वारा माल वाहनो हेतु पार्किग, श्रमिको हेतु चिकित्सालय खोलने, यातायात व्यवस्था को ठीक करने, पंतनगर मोड तक सीपीयू को तैनात करने, औद्योगिक क्षेत्र मे महिलाओ की सुरक्षा हेतु प्रातः 05 से 07 बजे सांय 06 से 08 बजे तक पुलिस गश्त कराने, सिडकुल के दोनो चैराहो पर ट्रेफिक पुलिस को तैनात करने, उद्यमियो द्वारा बताया गया सिडकुल के नाम पर जिन बसो को परमिट दिया गया है, वह सिडकुल के अन्दर नियत स्थानो पर नही आती है इस पर जिलाधिकारी ने उद्यमियो को आश्वासन दिया कि प्राइवेट बसो को जिस रूट का परमिट दिया गया है, बसो का संचालन उसी प्रकार कराया जायेगा। इस हेतु जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ को भी निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा महिलाओ की सुरक्षा हेतु सुबह व सांय पुलिस गश्त कराई जायेगी। उन्होने कहा ईएसआई चिकित्सालय खोलने हेतु शासन स्तर पर बात की जायेगी। उन्होने कहा फैक्ट्रियो मे जो लोग कार्यरत है, उनको सम्बन्धित कंपनी आई कार्ड भी उपलब्ध कराये। उन्होने कहा उद्योग बन्धु की बैठको मे भी उद्योगपतियो की समस्याओ का समाधान किया जायेगा। 
जिलाधिकारी ने कहा सीएसआर मद के अन्तर्गत जिन कम्पनियो द्वारा जो भी कार्य कराये जाते है उसकी प्रोफाइल 01 सप्ताह मे जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए ताकि जो कम्पनी जिस क्षेत्र मे अच्छा कार्य करती है, उससे जनपद के अन्य स्थानो पर भी सीएसआर मद से कार्य कराये जा सके। उन्होने उद्यमियो का आह्वान करते हुए कहा वे शहर के विभिन्न चैराहो को गोद लेकर सौंन्दर्यीकरण करे ताकि ग्रीन मिशन, क्लीन मिशन कारगर रूप से सफल हो सके। 
बैठक मे महाप्रबन्धक उद्योग योगेश कुमार पाण्डे, एसडीएम पंकज उपाध्याय, प्लांट हैड बजाज आटो लिमिटेड अनिल एस माहगांवकर, अरूण टोक, आशुतोष शर्मा, सिडकुल वेलफैयर एशोसियेशन के अध्यक्ष अजय तिवारी, मिण्डा के रमेश नेगी, अनिल सिंह सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live