रुद्रपुर 28 नवम्बर - शिक्षा विभाग के तत्वाधान में रुद्रपुर स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में 28 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली 04 दिवसीय 17वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष ईरवरी प्रसाद गंगवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरान्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रदेष के सभी जनपदों के खिलाडियों द्वारा मार्च पास्ट निकाली गई जिसकी श्री गंगवार द्वारा सलामी ली गई। इसके बाद मषाल दौड, षपथ ग्रहण, गणेष वन्दना, स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि परम्पराओं का विधिवत आयोजन किया गया। 
 
       इस अवसर पर श्री गंगवार ने कहा कि यह हर्श का विशय है कि जनपद में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जिसमें प्रदेष के सभी जनपदों के खिलाडियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्षन का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने सभी खिलाडियों को अपने आषीर्वचन देते हुए कहा कि वे ईमानदारी से खेलें व अपने प्रदेष का नाम रोषन करें। 
       मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि 17वीं प्रादेषिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 13 जनपदों के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंनेे बताया कि 17वीं प्रादेषिक विद्यालयी क्रीडा प्रतियोगिता में तीन स्तरों सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  सब जूनियर वर्ग में कक्षा 06 से 08 तक के विद्यार्थी खिलाडियों जिनकी आयु 14 वर्श से कम है, जूनियर वर्ग में कक्षा 09 से 10 तक के विद्यार्थी खिलाडियों जिनकी आयु 17 वर्ष  से कम एवं सीनियर वर्ग में कक्षा 11 से 12 तक के विद्यार्थी खिलाडियों जिनकी आयु 19 वर्श से कम है द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सबसे अच्छा प्रदर्षन करने वाले खिलाडियों का चयन किया जायेगा तदुपरान्त उन्हें राश्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में  प्रतिभाग करने हेतु भेजा जायेगा। उन्होंने एक्सपर्ट से कहा कि वे सबसे अच्छे खिलाडियों का चयन पारदर्षिता के साथ करें। इसके अलावा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले खिलाडियों को आकर्शक पुरस्कार भी दिये जायेगें।
      इस अवसर पर शिक्षा निदेषक आरके कुंवर, अपर शिक्षा निदेषक माध्यमिक सुशमा सिंह, अपर शिक्षा निदेषक बेसिक डाॅ0 नीता तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी सुभागा आर्या व डीसी सती, जिला क्रीडा अधिकारी सुरेष चन्द पाण्डे, प्रधानाचार्य राजेष्वर सिंह होल्कर, कैलाष चन्द पाण्डे, तालुकदार बच्चन, जेएन सिंह, आषुतोश पाण्डे, जीएस कटियार, माया चनयाना व अवनि यादव, टाटा मोटर्स से संतोश, राजकुमुद पाठक, विवेक पाण्डे, अरविन्द चैधरी सहित विभिन्न जनपदों से आये शिक्षा अधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live