रुद्रपुर 23 दिसम्बर - जिलाधिकारी चन्द्रेश  कुमार ने बताया कि देहरादून स्थित उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग से चाईल्ड हेल्प लाईन न0- 1098 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश  प्राप्त हुए हैं ताकि असहाय अथवा किसी मुसीबत में फसे बच्चों को षीघ्र ही आवष्यक सहायता उपलब्ध करायी जा सके। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों/अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि विभागों के माध्यम से मुद्रित व प्रकाषित करवायी जाने वाली सामग्री में चाईल्ड लाईन नम्बर का भी मुद्रण किया जाय साथ ही जनपद के सभी कार्यालयों में भी इस नम्बर की जानकारी चस्पा की जाय। उन्होंने बताया कि चाईल्ड लाईन चैबीस घण्टे की राश्ट्रीय आपातकालीन मुफ्त सेवा है जो मुसीबत में फसे बच्चों की मदद करता है। उन्होंने बताया कि इस नम्बर पर ऐसे बच्चों की मदद हेतु काल की जा सकती है जो बच्चा अकेला और बीमार हो या किसी बच्चे से श्र्रम कराया जा रहा हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरुरत हो, खोया हुआ बच्चा आपको मिले, बच्चे का किसी भी स्थान पर किसी भी प्रकार का षोशण हो रहा हो, बच्चा छोड दिया गया हो या गुम हो गया हो व बिछडा हुआ बच्चा यदि अपने घर जाना चाहता हो। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि यदि किसी बच्चें को मदद की जरुरत हो तो वे तुरन्त ही चाईल्ड लाईन न0-1098 पर सूचित करें ताकि बच्चे को आवष्यक मदद पहुंचाई जा सके।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live