रूद्रपुर 12 दिसम्बर- विधानसभा के आगामी सामान्य निर्वाचन-2017 को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान मे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित एजेंसी द एन्ट्रोगोगी कन्सलटिंग प्रा0लि0 के प्रदीप सी घई द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जनपद उधमसिंह नगर व नैनीताल के अधिकारियो को प्रथम चक्र मे 12 व 13 दिसम्बर व द्वितीय चक्र मे 14 व 15 दिसम्बर को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए प्रदीप सी घई द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित अनेक जानकारियां प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों को दी। उन्होने कहा निर्वाचन के समय अधिकारियो को जो भी दायित्व सौपें जाते है, उनका निर्वहन ईमानदारी के साथ होना चाहिए। आज जिन लोगो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वह अपने जनपद के मास्टर ट्रेनर होगे। उन्होने कहा मास्टर ट्रेनर सरल भाषा मे अपने जनपदों मे अन्य लोगो को प्रशिक्षण दे ताकि सरलता से जिन्हे प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वे बातो को आसानी से समझ सके।  

    इस प्रशिक्षण मे जनपद उधमसिंह नगर से एचएस कुटैला, प्रधान प्रबन्धक दुग्ध संघ, मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह, डिप्टी डायरेक्टर यूआईआरडी आरसी तिवारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बीसी बुधानी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल शर्मा, बीडीओ श्याम किशोर आर्य, हरीश चन्द्र जोशी, डीसी जोशी, एसएलओ डीपी सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र, जनपद नैनीताल से निदेशक दुग्ध विकास ललित मोहन रयाल, सीटीओ नरेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, प्रियंका गुडिया, एमसी जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live