जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एनएन त्रिपाठी ने बताया कि उत्तराखण्ड विकास समिति द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए अल्पकालीन उद्यमिता एंव रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से पूर्व सैनिकों में कौशल क्षमता का विकास किया जायेगा ताकि उनके लिए रोजगार की सम्भावना बढ सके। श्री त्रिपाठी ने बताया कि अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व सैनिकों को डिजास्टर मेनेजमेन्ट, पर्यटन एवं आतिथ्य प्रशिक्षण, फिटर कोर्स, वेल्डर कोर्स, कम्प्यूटर रिपेयर कोर्स, टेलीकाम कोर्स, कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर/डिप्लोमा कोर्स, ड्राईविंग कोर्स, इलेक्ट्रीशियन कोर्स एवं वाहन मैकेनिक कोर्स का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की अवधि 2 से 3 माह होगी। श्री त्रिपाठी ने पूर्व सैनिकों से कहा है कि यदि वे प्रषिक्षण के इच्छुक हैं तो अपना विवरण रुद्रपुर स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय को भेजें अथवा सम्बन्धित ब्लाक के प्रतिनिधि से सम्पर्क स्थापित करें। उन्होंने कहा है कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाश न0- 05944-250331 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live