रुद्रपुर 08 दिसम्बर  -मुख्य चिकित्साधिकारी एचके जोशी  ने बताया कि शासन द्वारा जारी आदेशों  के अनुसार उत्तराखण्ड शासन के किसी भी विभाग द्वारा निर्गत किये गये वैध कार्ड के कार्डधारकों को अब प्रदेश  के सभी जिला चिकित्सालयों, बेस चिकित्सालयों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की ओपीडी में निःशुल्क चिकित्सा जांच सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि पद्रेश  शासन के किसी भी विभाग से जारी होने वाले वैध कार्ड के कार्डधारकों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा चाहे उनके पास मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा कार्ड हो या न हो। उन्होंने बताया कि वैध कार्ड धारकों में प्रदेष का राशन कार्डधारक, वोटर आईडी कार्डधारक, पत्रकारिता कार्डधारक, राज्य आन्दोलन कारी कार्डधारक आदि जो भी वैध कार्ड प्रदेश शासन के किसी भी विभाग द्वारा निर्गत किये जाते हैं उनके धारक शामिल हैं। 

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live