रुद्रपुर 07 दिसम्बर - प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत एक दिवसीय जनपद
भ्रमण पर आ रहे हैं। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री रावत 08 दिसम्बर को
पूर्वाह्न 11 बजे देहरादून स्थित पुलिस लाईन हैलीपैड से हैलीकाप्टर द्वारा
प्रस्थान कर पूर्वाह्न 11.50 बजे काशीपुर स्थित उदयराज इण्टर कालेज मैदान
हैलीपैड पहुंचेगें। तदुपरान्त श्री रावत काशीपुर में दोपहर 12 बजे से
अपराह्न 04 बजे तक आयोजित सतत् विकास संकल्प यात्रा के समापन एवं जनसभा
कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। इसके बाद श्री रावत देहरादून के लिए
प्रस्थान करेगें।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live
Follow us