काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया आईएमटी के प्रांगण में चैलेन्जर क्रिकेट एसोसिएषन के तत्वाधान में उत्तर प्रदेष, उत्तराखण्ड व दिल्ली के बीच त्रिकोणीय सिरीज का प्रारम्भ हुआ। इस सिरीज के पहले मैच में उत्तर प्रदेष ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 109 रन बनाये। जवाब में उतरी यू.पी. की टीम ने लक्ष्य को 11.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। उत्तर प्रदेष के सुमित ने 21, राहुल ने 20 व आकाष ने 23 रन बनाये। बिश्ट ने बताया कि सिरीज का दूसरा मैच उत्तराखण्ड व दिल्ली के बीच खेला जायेगा। 

इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. नीरज आत्रेय, सीनियर वैज्ञानिक आईआईपी, देहरादून ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें खेलों का महत्व बताया। इस अवसर पर संस्थान के निदेषक (एकेडमिक) डाॅ. केवल कुमार, निदेषक (प्रषासन, पीजी) पवन कुमार बक्षी, निदेषक (प्रषासन, यूजी) श्रीमती निमिशा अग्रवाल, कार्यक्रम के आयोजक नवीन सिंह बिश्ट, भूपेन्दर चैधरी, विजय कुमार षर्मा, दीपक अरोरा, नितिन, समर्थ के अतिरिक्त आईएमटी की समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live