रुद्रपुर 02 दिसम्बर  -  जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार ने बताया कि मलिन बस्ती सुधार को दृश्टिगत रखते हुए जनपद की सभी 16 नगर निकायों में मलिन बस्ती चिह्नीकरण के साथ ही सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मलिन बस्ती सुधार, विनियमितिकरण, पुनर्वासन, पुनव्र्यवस्थापन तथा उससे सम्बन्धित व्यवस्थाओं एवं अतिक्रमण निशेध नियमावली 2016 के तहत मलिन बस्तियों को दो श्रेणियों में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम श्रेणी में ऐसी मलिन बस्तियों को रखा गया है जिसमें ऐसे आवास बने हैं जो निवास के योग्य हैं तथा निर्धारित मानकों के अनुसार भू-स्वामित्व का अधिकार दिया जाना सम्भव है। जबकि श्रेणी दो में ऐसी मलिन बस्तियों को रखा गया है जो भूगर्भीय/भौगोलिक/पर्यावरणीय दृश्टि से संवेदनशील क्षेत्र हैं तथा सुरक्षात्मक उपायों के उपरान्त उन्हें निवास योग्य बनाया जा सकना सम्भव हो। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में कुल 81 मलिन बस्तियां चिहिन्त की गई हैं जिनमें से नगर निगम रुद्रपुर में 20 व काशीपुर में 01, नगरपालिका किच्छा में 09, जसपुर में 08, बाजपुर में 02, सितारंगज में 04 व गदरपुर में 09 एवं नगर पंचायत दिनेषपुर में 07, केलाखेडा में 02, षक्तिगढ में 04, सुल्तानपुर में 04, महुआडाबरा में 05, नानकमत्ता में 04 व गूलरभोज में 02 मलिन बस्तियों का चिह्नीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रेणी 01 में आने वाली मलिन बस्तियों में निवासरत परिवारों की संख्या 2522 व श्रेणी 02 आने वाली मलिन बस्तियों में परिवारों की संख्या 759 है। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live