रुद्रपुर 13 दिसम्बर  - जनपद के उत्कृश्ट बुनकरों/हस्तशिल्पियों एवं लघु उद्यमियों से वर्ष  2016-17 के हथकरघा/हस्तशिल्प एवं लघु उद्योग पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र मांगे जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र वाईसी पाण्डे ने बताया कि जनपद में स्थापित उद्यमों को उनके द्वारा उत्पादित विशिष्ट  उत्पादों की उत्कृश्टता के आधार पर हथकरघा/हस्तशिल्प एवं लघु उद्योग पुरस्कार दिया जाना है। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय होगा व उत्कृश्ट बुनकरों /हस्तशिल्पियों एवं लघु उद्यमियों का चयन जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा। उन्होंनें बताया कि इस पुरस्कार के आवेदन हेतु वही बुनकर एवं हस्तशिल्पी पात्र होगें जो उद्योग निदेशालय उत्तराखण्ड द्वारा अथवा विकास आयुक्त हथकरघा/हस्तशिल्प भारत सरकार के अधीन बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों के रुप में पुजीकृत होगें। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत पंजीकृत हस्तकला/हथकरघा के निजी दस्तकार तथा सहकारी समितियों व पंजीकृत अशासकीय संस्थाओं के हस्तशिल्पी व बुनकर भी इस पुरस्कार हेतु पात्र होगें। साथ ही उन्होंने कहा है कि कोई भी बुनकर एवं हस्तशिल्पी जिसकी सहकारी समिति/संस्था किसी भी प्रकार के विभागीय/बैंक ऋण की डिफाल्टर होगी वह पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होगा। उन्होंने बताया कि लघु स्तरीय उद्योग पुरस्कार के अन्तर्गत वहीं लघु उद्यम पुरस्कार के पात्र होेगें जो लघु उद्यम प्रदेश शासन के उद्योग विभाग के अन्तर्गत स्थाई रुप से विगत तीन वर्षों  से निरन्तर उत्पादन कर रहा हो। साथ ही इन लघु स्तरीय इकाईयों को किसी भी विभागीय/ बैंक ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। श्री पाण्डे ने इच्छुक आवदकों से कहा है कि आवेदन पत्र रुपये 50 के डिमाण्ड ड्राफ्ट जो महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र के नाम से देय होगा के साथ 27 दिसम्बर तक जमा किये जायेगें जो रुद्रपुर स्थित जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय व काषीपुर स्थित राजकीय डिजाईन केन्द्र कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त व जमा किये जा सकते हैं।  

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live