दिनेशपुर  दिसम्बर- श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के 129वें जन्म महोत्सव व 28वां वार्षिकोत्सव मे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी को प्रणाम करते हुए कहा यदि गुरू के प्रति हमारा आदर हो तो गुरू आगे का रास्ता स्वयं आसान कर देते है। उन्होने कहा पूरा समाज जागरूक होकर अपने-अपने गुरू के प्रति समर्पित हो। सेवा भाव से किया गया कार्य परोपकार का होता है। उन्होने कहा श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी ने नारी के महत्व, आदर्श समाज व देश को आगे बढाने का कार्य किया है। उन्होने कहा हमारा राज्य महिला प्रधान राज्य है, प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान मे 7 लाख 25 हजार पात्र लोगो को पेंशन दी जा रही है। वर्ष 2017 मे इस लक्ष्य को 10 लाख रखा गया है। उन्होने कहा प्रत्येक वर्ष पेंशन की राशि बढाई जायेगी। महिला सशक्तिकरण के लिए हमने अपने राज्य को माडल राज्य बनाया है। महिला स्वयं सहायता समूहो को आगे बढाने के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है ताकि वे स्वरोजगार से जुडकर स्वावलम्बी बन सके। उन्होने कहा प्रदेश जितनी तरक्की करेगा उसे गरीबो के साथ भी बांटा जायेगा। 
 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा गदरपुर को पूर्ण परगना बनाने, आईटीआई कालेज दिनेशपुर का नाम श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के नाम पर रखने, बंगाली समुदाय की बालिकाओ हेतु उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही सर्वश्रेष्ठ छात्राओ हेतु विशेष छात्रवृति योजना प्रारम्भ करने की घोषणा की। उन्होने कहा विकास का जनसेवा से ताल्लुक होना चाहिए। हम सभी को सामूहिक रूप से काम करते हुए प्रदेश को आगे बढाना है। उन्होने कहा हमारी कोशिश है जो घोषणाएं की गई है उसमे शीघ्र कार्य प्रारम्भ हो। अभी तक 70 फीसदी घोषणाएं पूर्ण की जा चुकी हैं। 
इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ मंत्री तिलक राज बेहड, नारायण पाल, रीना कपूर, शिल्पी अरोरा, प्रेमानन्द महाजन, नारायण सिंह बिष्ट, हरीश पनेरू, हरीश बावरा, तारक बछाड, सुभाष बेहड, डा0 अमुल्य चितरंजन, विष्णु प्रसाद बैध, बीएन सरकार, ममता हलदार, बलबन्त सिंह रावत, शान्ता अधिकारी, गोपाल राय, चितरंजन, रोहिताश मलिक सहित जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार, अपर जिलाधिकारी इला गिरी उपस्थित थे।


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live