रूद्रपुर 31 दिसम्बर- आगामी विधानसभा निर्वाचन-2017 को पारदर्शी सम्पन्न कराने हेतु आज जनपद के सभी रिटर्निग आफिसर व सहायक रिटर्निग आफिसर को ईवीएम/वीवीपेट का प्रशिक्षण कलैकट्रेट सभागार मे स्टेट लेबल मास्टर ट्रेनर ललित मोहन रयाल व उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेश कुमार ने कहा समस्त रिटर्निग आफिसर व सहायक रिटर्निग आफिसर कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट के साथ-साथ वीवीपेट की भी पूर्ण जानकारी ले। उन्होने कहा जब उन्हे ईवीएम की पूर्ण जानकारी होगी तभी वे पारदर्शी व त्रुटीपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न करा सकेंगे साथ ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन ड्यूटी मे लगाये गये अधिकारियो को अच्छा प्रशिक्षण दे पायेंगे। उन्होने कहा आज जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसको बारीकी से समझे जहां पर कोई शंका आ रही है, उसका समाधान अवश्य कराये। जिलाधिकारी ने कहा इस वर्ष चुनाव आयोग द्वारा कुछ पोलिंग बूथो पर प्रयोग के तौर पर वीवीपेट मशीने लगाई जा रही है। अतः सभी आरओ व एआरओ वीवीपेट की जानकारी भी पूर्ण रखे। श्री रयाल द्वारा ईवीएम की जानकारी देते हुए बताया गया कि विधानसभा मे जितने प्रत्याशी खडे होते है, उनके साथ ही नोटा बटन हेतु भी बैलेट यूनिट मे स्थान रखे। उन्होने कहा चुनाव आयोग द्वारा इस वर्ष सभी बैलेट यूनिटो पर नोटा बटन लगाने के भी निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा सभी अधिकारी छोटी-छोटी बातो पर भी ध्यान दे ताकि ईवीएम की पूर्ण जानकारी हो सके। मास्टर ट्रेनर नरेश दुर्गापाल द्वारा कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपेट की जानकारी दी गई साथ ही ईवीएम को खोलन,े बंद करने, आरओ स्तर पर सीलिंग का कार्य, कंडीडेट सैक्सन, रिजर्ट सैक्सन की जानकारी दी गई साथ ही ईवीएम का प्रशिक्षण भी दिया गया। आज जिन आरओ व एआरओ को प्रशिक्षण दिया गया है, वह अब जनपद के मास्टर ट्रेनर होंगे जो अपने-अपने विधानसभाओ में ईवीएम का प्रशिक्षण देंगे। उपजिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह द्वारा भी प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम के सम्बन्ध मे अनेक जानकारियां उपलब्ध कराई।
प्रशिक्षण में एसडीएम विनोद कुमार, दयानन्द सरस्वती, युक्ता मिश्र, पंकज कुमार उपाध्याय, पीएस राणा, डीपी सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश सिंह रावत सहित सभी रिटर्निग आफिसर व सहायक रिटर्निग आफिसर उपस्थित थे।

- -
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live