रुद्रपुर 30 जनवरी- देश के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में आज कलक्ट्रेट परिसर में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 02 मिनट का मौन रखा गया। साथ ही शहीदों की शहादत को याद किया गया कि किस प्रकार से स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों ने अंग्रेजों  से लोहा लेते हुए भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया। देश की स्वतन्त्रता की सुरक्षा व समृद्धि को बनाये रखने हेतु हमारे क्या नैतिक दायित्व बनते हैं आदि विशयों पर भी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा चर्चा की गई।

    इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईलागिरी, प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट एनएस नबियाल, मुख्य प्रषासनिक अधिकारी धर्म सिंह राणा, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी बीसी बुधानी, सहायक आयुक्त मनोरंजन कर सुन्दर सिंह खम्पा, वरिश्ठ प्रषासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पाण्डे व खडग राम आर्य, सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीष रावत, हेड नाजिर गणेष कुमार, देव प्रकाष चतुर्वेदी सहित कलक्ट्रेट के विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।  
A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live