जसपुर 03 जनवरी - मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा आज मण्डी समिति परिसर जसपुर मे 115 करोड रूपये से बनने वाले गन्ने मिल जसपुर के पावर प्लांट व चीनी मिल के आधुनिकीरण व विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री रावत ने कृषको से कहा वह गन्ने की पैदावार बढाने के लिए बीज मे बदलाव करे साथ ही आधुनिक तकनीक से गन्ने की खेती कर पैदावार बढाए। उन्होने कहा उत्तराखण्ड मे गन्ना खरीद मूल्य सबसे ज्यादा निर्धारित किया गया है। उन्होने कहा  प्रदेश मे जो 2 रू0 प्रति कुन्टल गन्ने का मूल्य अधिक दिया जा रहा है, वह अब राज्य सरकार द्वारा सीधे किसानो के खाते मे डाला जायेगा। उन्होने उत्तराखण्ड मे जलोनी लकडी पर टैक्स माफ करने की बात कही। 
 
उन्होने कहा विकास की हर मुहिम में प्रदेश सरकार आपके साथ है। उन्होने कहा वर्ष 2014 में एक टूटा हुआ उत्तराखण्ड था आज हम विकास की हर गाडी को पटरी पर ला गये है। श्री रावत ने कहा कि हमारा प्रदेश देश में ऐसा राज्य है जहां सर्वाधिक पेशन योजनाये संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि पहले हमारे प्रदेश में 01 लाख 74 हजार लोगों को पेशन दी जाती थी वर्तमान में 07 लाख 25 हजार लाभार्थी विभिन्न पेशन योजनाओ का लाभ पा रहे है। वर्ष 2017 तक 10 लाख लोगो को पेशन देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाये चलाई जा रही है। श्री रावत ने कहा प्रत्येक महिला स्वंय सहायता समूह को प्रोत्साहन के रूप में 05 हजार रूपये की सहायता दी जा रही है। जो महिला स्वंय सहायता समूह कार्य कर रहे है उन्हें 20 हजार रूपये का अनुदान सामूहिक रूप से खेती करने वाले समूहों को 01 लाख की धनराशि दी जायेगी। उन्होने कहा कि पं्रदेश में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चलायी जा रही है इससे भी अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिलेगा। उन्होने कहा कि गरीब सभी धर्मो व हर वर्ग में है। हम किसी वर्ग विशेष तक न पहुचकर हर वर्ग के गरीब तबके तक पहुंचकर उनका विकास करना चाहते है। श्री रावत ने कहा मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के अन्तर्गत इस वर्ष अजमेर शरीफ को भी जोडा जायेगा। उन्होने कहा अपने खेत मे कार्य करने वाली महिलाओ को मनरेगा के माध्यम से मजदूरी उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा 2020 तक प्रत्येक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी से जोडने या उसे स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु लक्ष्य रखा गया है ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपनी परिवार की खुशहाली का आधार बन सके। उन्होने कहा प्रदेश मे मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा योेजना के अन्तर्गत 60 प्रतिशत लोगो के स्वास्थ बीमा कार्ड बना दिये गये है जबकि अन्य लोगो के बीमा कार्ड बटवाएं जा रहे है। उन्होने कहा 2022 तक हर हाथ को कार्य दिया जाएगा साथ ही हर महिला का बैंक मे अपना खाता होगा। भूमिहीनो के लिए सरकार द्वारा वर्ग 1-ख से वर्ग- 20 तक की सभी प्रकार की भूमियो के मामले सुलझा लिए गये है ताकि गरीबो को भूमि का मालिकाना हक मिल सके। उन्होने कहा देश मे सबसे कम बिजली दर देने वाला यह पहला राज्य है। उत्तराखण्ड मे अब 24 घन्टे बिजली उपलब्ध हो रही है। उन्होने कहा प्रदेश की सडके उत्तरी भारत की बेहतरीन सडको मे एक है। उन्होने कहा वर्ष 2018 तक हर गांव को सडक से जोड दिया जायेगा। मुख्यमंत्री द्वारा जसपुर मे राजकीय महाविद्यालय व लाईब्रेरी बनाये जाने की घोषणा की इस पर श्री रावत द्वारा बताया गया कि इन दोनो का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। श्री रावत द्वारा चीनी मिल कर्मचारियो के आवास के जीर्णाेधार हेतु 10 लाख व चीनी मिल की सडको के जीर्णाेधार हेतु 10 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। 
इस अवसर आदेश चैहान, नारायण सिंह बिष्ट, अरूण चैहान, वरूण चैद्यरी, आनन्द रावत, अतिकुररहमान, फरीदा बेगम, मो0 अकरम, जसवीर हुसैन, अनीस अहमद, डा0 युनुस चैधरी, शाहरूक चैधरी, अनुपम शर्मा, फरीदा, जाकिर हुसैन सहित जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार, एसएसपी सैंथिल अबुदयी व सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live