रूद्रपुर 13 जनवरी- विधान सभा निर्वाचन-2017 हेतु स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को पूरी तरह से जागरूक करने के लिये कुमाऊं गढवाल चैम्वर आफ कामर्स (केजीसीसीआई) सहित अन्य संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज कलक्ट्रेट  में जिलाधिकारी चन्द्रेश   कुमार ने केजीसीसीआई के पदाधिकारियों को मतदाता जागरूकता सम्बन्धी स्लोगन ’’छोडकर अपने सारे काम पहले चलों करें मतदान व चूल्हा चैका छोड दो 15 फरवरी को वोट दो’’ आदि नारे लिखें वैनर,पोस्टर,स्टीकर,पम्पलेट आदि प्रदान किये। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है जिसके अन्तर्गत जनपदभर में रैलियां व अन्य जागरूकता कार्यक्रम भी चलाये जा रहे ताकि प्रत्येक अर्ह मतदाता अपने मत का प्रयोग 15 फरवरी को कर सकें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में केजीसीसीआई व वंसल ज्वैलर्स का भी सहयेगा लिया जा रहा है। केजीसीसीआई के पदाधिकारीे जिले के सभी 09 विधान सभा क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार के जरिये लोगों को 15 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये जागरूक करेंगे। विशेष कर उन महिलाओं को इस नारे के साथ चूल्हा चैका छोड दो 15 फरवरी को वोट दो से जागरूक किया जायेगा ताकि वह अपने मत का प्रयोग कर अपने पसन्द का उम्मीदवार चुन सकें। 

    जिलाधिकारी ने कहा कि षराव /पैसा आदि का लालच/प्रलोभन देकर मतदाओं को प्रभावित करने वाले लोगों पर उडनदस्ता व स्टेटिक टीमों द्वारा बराबर नजर रखी जा रही है। जो लोग इस प्रकार के कार्याे में संलिप्त पाये जाते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
     इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्वीप पीके सिंह,सह नोडल अधिकारी संजय छिमवाल,केजीसीसीआई के अध्यक्ष विकास जिन्दल,उपाध्यक्ष रमेष मिड््डा, नितिन अग्रवाल,कुलदीप सिंह,संजीव तोमर,अनूप सिंह,कैलाष अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live