उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी 2017 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार निर्वाचक नामावलियों का अतिंम प्रकाशन 10 जनवरी 2017 को जिले की सभी  विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलओ द्वारा एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में किया गया है। उन्होंने बताया है कि इस अवधि में किसी अर्ह नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होने से रह गया है तो वह प्रारूप-6 भरकर अपना नाम दर्ज करा सकते है । इसी प्रकार नाम आपत्ति हेतु प्रारूप-7,किसी भी प्रविश्टि या फोटो में संषोधन के लिये प्रारूप-8 एवं उसी विधान सभा क्षेत्र. में एक मतदेयस्थल से दूसरे मतदेय स्थल में नाम स्थानान्तरणर के लिये प्रारूप 8क भरकर 17 जनवरी तक अपने निकटतम मतदान केन्द्र में बीएलओ/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते है ।


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live