रूद्रपुर 24 जनवरी- निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे जनपद मे कल दिनांक 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेश कुमार ने बताया 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि सभी लोग अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करे। उन्होने बताया जनपद स्तर पर मुख्य कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक स्पोर्टस स्टेडियम मे मनाया जायेगा इसमे एनएसएस, स्पोर्टस कालेज, विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा भाग लिया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओ द्वारा ली जाने शपथ भी दिलायी जायेगी। उन्होने बताया 18 से 19 वर्ष के पहली बार मतदाता बनने पर युवाओ को बैज लगाकर सम्मानित किया जायेगा। प्रत्येक तहसील के अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को भी सम्मानित किया जायेगा साथ ही स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले विद्यालयो के निबन्ध, पेेंटिग, स्लोगन आदि मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया जायेगा। स्टेडियम मे मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत विद्यालयो द्वारा तैयार नुक्कड नाटको का भी आयोजन किया जायेगा। स्टेडियम मे प्रातः 10 बजे से कराटे प्रतियोगिता, 100 व 800 मीटर की रेस के साथ-साथ बालीवाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा मतदाता जागरूकता दिवस  अन्य तहसीलो मे भी आयोजित किये जायेंगे। सभी बीएलओ अपने बूथो पर निर्वाचन नामावली लेकर बैठेंगे ताकि लोग निर्वाचन नामवली मे अपना नाम देख सके। बीएलओ भी लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे।  


A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live