रुद्रपुर 27 जनवरी - जिलाधिकारी चन्द्रेष कुमार ने बताया कि देश के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को मनाये जाने वाले शहीद दिवस के सम्बन्ध में भारत सरकार से आवष्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद स्तर सहित तहसील एवं ब्लाक स्तर के सभी विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि 30 जनवरी को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में सभी कार्यालयों में काम और गतिविधयों को रोककर शहीदों को श्ऱद्धाजंलि देने के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से दो मिनट का मौन रखा जाय। उन्होंने कहा कि मौन शुरु होने की सूचना पूर्वाह्न 11 बजे से 01 मिनट पूर्व 10.59 से 11 बजे तक सायरन बजाकर दी जाय तथा मौन समाप्त होने पर 11.02 बजे से 11.03 बजे तक पुनः आल किलयर सायरन बजाया जाय। उन्होंने कहा कि मौन धारण कार्यक्रम सामूहिक रुप से आयोजित किया जाय यदि कोई व्यक्ति सामूहिक कार्यक्रम स्थल पर समय से न पहुंच पाये तो मौन षुरु होने का सारयन सुनकर उस व्यक्ति ंद्वारा उसी स्थान पर खडे होकर मौन रखा जाय जहां पर वह उपस्थित है। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देष दिये हैं कि षहीद दिवस को जनता के सहयोग से गम्भीरता पूर्वक मनाया जाय। उन्होंने कहा है कि षहीद दिवस पर षैक्षिक संस्थानों सहित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भाशण और वार्ताएं आयोजित की जायें। इन भाशणों और वार्ताओं में देष की आजादी में स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों की भूमिका, कठिनता से प्राप्त की गई स्वतन्त्रता की सुरक्षा, संरक्षण तथा उसकी समृद्धि के प्रति नागरिकों के कर्तव्य व उनके नैतिक दायित्वों के बारे में चर्चा की जाय साथ ही राश्ट्रीय एकता की भावना विकसित करने का संकल्प लिया जाय। उन्होंने कहा है कि क्षेत्रीय प्रचार यूनिटों को सांस्कृतिक कार्यक्रम, फिल्म व चलचित्र चलाये जाने हेतु एवं विभिन्न वाणिज्य व उद्योग संघों के प्रबन्धकों को भी षहीद दिवस उचित रुप से मनाये जाने हेतु कहा जाय। जिलाधिकारी ने विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों को निर्देष दिये हैं कि षहीद दिवस मनाये जाने सम्बन्धी आदेषों का प्रत्येक दशा में कडाई से अनुपालन किया जाय।





A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live