रूद्रपुर 27 जनवरी- विधान सभा समान्य निर्वाचन -2017 के अन्तर्गत नामांकन प्रक्रिया के अतिंम दिन आज विधान सभा जसपुर में कुल 09 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र आरओं के सम्मुख प्रस्तुत किये जिसके तहत कांग्रेस से आदेष सिंह चैहान,पीस पार्टी से जमील अहमद मंसूरी,यूकेूडी से मौ0 अजमल जबकि निर्दलीय से महेन्द्र सिंह,राजेष कुमार अग्रवाल,सीमा चैहान,विनय रौहेला,लालमन सिंह,संजय दत्त ने नामांकन किया। विधान सभा काशीपुर से आज कुल 07 प्रत्याषियों से नामाकंन भरे जिसके तहत भाजपा से हरभजन सिंह चीमा,कांग्रेस से मनोज जोशी,सपा से इन्दर सिंह,यूकेडी डेमोक्रटिव से सुरेन्द्र चैधरी,राश्ट्रीय लोक दल से मौ0 अनस, निर्दलीय प्रत्याशी रूप में अशोक जोशी व असरार अहमद ने नामाकंन भरा। विधान सभा बाजपुर से चार लोगों द्वारा नामांकन भरा गया जिसके अन्तर्गत कांग्रेस से सुनीता टम्टा बाजवा,सपा से मंगत सिंह,शिव सेना से गौतम कुमार चुनारा,व निर्दलीय मदन सिंह ने नामांकन किया। 

     विधान सभा रूद्रपुर से कुल तीन प्रत्याषियों द्वारा नामाकंन किया गया जिसके अन्तर्गत सपा से विनोद कुमार, राश्ट्रीय लोक दल से सुरेन्द्र सिंघल निर्दलीय हिमान सिंह नेगी द्वारा नामाकंन किया। विधान सभा किच्छा से 06 प्रत्याषियों द्वारा नामाकंन किया गया जिसमें सपा से संजय ंिसंह,यूकेडी से संजय सिंह ग्रोवर,मुस्लिम मजलिस पार्टी से नवी हसन कादरी ने तथा निर्दलीय प्रत्याषी के तौर पर शिल्पी अरोरा,मौ0 जलील व अनिल कुमार शर्मा ने नामाकंन किया। सितारगंज विधान सभा से 09 उम्म्ीदवारों ने नामांकन भरे जिसमें कांग्रेस से मालती विष्वास,यूकेडी से हेमचन्द्र,राश्ट्रीय सुभाश सेना से रघुवीर ने जबकि निर्दलीय प्रत्ष्याषी के तौर पर क्रमष भवतोश कुमार आचार्य,षिवम विष्वास,नवरीत कौर,विन्दा विष्वास ,अब्दुल बहीद व दीपक कुमार ने नामाकंन किया। विधान सभा नानकमत्ता से कुल चार उम्म्मीदवारों ने नामाकंन किये जिसमें सपा के अनुसूया ने जबकि निर्दलीय प्रत्याषी के तौर पर क्रमषः महेष चन्द,सोनम सिंह व रीतावती ने नामाकन किया। खटीमा विधान सभा से 06 लोगों ने नामाकंन किये जिसके तहत सपा से विनोद भट्ट,यूकेडी से अब्दुल फरीद सिद््दीकी तथा निर्दलीय प्रत्याषी के तौर पर रमेष चन्द्र राणा,विक्रम चन्द, रमेष कुमार व सुकुमार विष्वास ने नामाकंन किया । विधान सभा गदरपुर से सात लोगों ने नामाकंन किया जिसमें कांग्रेस से राजेन्द्र पाल सिंह सपा से साहेरूम तथा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में शंकर सिंह,आनन्द विष्वास,कमलेष,,सुमिरन कौर व शिल्पी अरोरा ने नामांकन किया। विधान सभा जसपुर से अब तक कुल 11 उम्मीदवार,काषीपुर से 13,बाजपुर से 07,गदरपुर से 10,रूद्रपुर से 11,किच्छा से 09,सितारगंज से 14,नानकमत्ता से 08,खटीमा से 12 प्रत्यार्षी चुनाव मैदान में है जबकि जिले की नौ विधान सभाओं से अब तक कुल 95 प्रत्यार्शी चुनाव मैदान में है।  


A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live