रूद्रपुर 05 जनवरी- चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश मे निर्वाचन की तिथि घोषित करने के साथ ही प्रदेश मे आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इसके मद्देनजर आज जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदयी द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार मे प्रेस वार्ता की गई। प्रेस से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी ने बताया जनपद मे निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने हेतु जनपद को 18 जोन व 115 सैक्टरो मे विभाजित किया गया है। उन्होने बताया जनपद मे 20 जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी। 27 जनवरी तक नाम निर्देशन की अंतिम तिथि, नाम वापसी 1 फरवरी, 15 फरवरी को मतदान दिवस व 11 मार्च को मतगणना की जायेगी। जनपद मे अभी तक 1120518 मतदाता का नाम निर्वाचन नामवली मे शामिल है जिसमे 594063 पुरूष, 526455 महिला मतदाता शामिल है। जनपद मे 5065 सर्विस मतदाता है जिसमे 3495 पुरूष व 1570 महिलाएं है। जनपद मे 1318 मतदेय स्थल है जिसमे शहरी क्षेत्र मे 407 व ग्रामीण क्षेत्र मे 911 मतदेय स्थल शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया जनपद मे 2210 बीयू, 2231 सीयू उपलब्ध है इसके साथ ही इस वर्ष रूद्रपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 182 मतदेय स्थलो पर वीवीपेट मशीने लगाई जायेंगी। उन्होने बताया जनपद मे वर्तमान मे 241 वीवीपेट मशीने उपलब्ध है। निर्वाचन को देखते हुए विभिन्न व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु 30 नोडल अधिकारी व 21 सहायक नोडल अधिकारी नियुक्ति कर दिये गये है। मतदान व मतगणना हेतु लगभग 80 प्रतिशत विभागो से सूचि प्राप्त हो चुकी है, जिनका डाटा फिडिग का कार्य कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया मतदाताओ को जागरूक करने के लिए जनपद मे जगह-जगह स्वीप कार्यक्रम चलाये जा रहे है ताकि मतदाता जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होने कहा इसके लिए मीडिया प्रतिनिधि भी अधिक प्रचार-प्रसार करे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया लोक सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत कार्य किया जा रहा है। उन्होने सभी उपजिलाधिकारी व नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिकारियो को अपने-अपने क्षेत्र से चुनाव को प्रभावित करने वाले होर्डिग को हटाने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी 05944-250719, टोल फ्री नम्बर 1077 व 1950 पर प्राप्त कर सकता है व निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारियां दे भी सकता है। उन्होने बताया जनपद की देशी व विदेशी मदिरा की दुकानो मे सीसीटीवी कैमरा लगा दिये गये है। शराब की दुकाने पर प्रतिदिन आने वाली व बिक्री होने वाली शराब का लेखा-जोखा भी रखा जायेगा। 
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदयी ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल द्वारा सभी पोलिग बूथो का निरीक्षण किया जा चुका है। बार्डर एरिया पर चैक पोस्ट बनाने हेतु जगहो का चिन्हिकरण किया जा चुका है। दोनो प्रदेशो के बार्डर एरिया के सीओ आपस मे समन्यवय बनाकर कार्य करेंगे। उन्होने बताया निर्वाचन हेतु पर्याप्त पुलिस बल मंगाने के लिए शासन से मांग की जा चुकी है।
इस अवसर पर एडीएम प्रताप सिंह शाह, इला गिरी व जिला आबकारी अधिकारी राजीव चैहान, सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश सिंह रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live