रुद्रपुर 20 जनवरी - आगामी विधान सभा निर्वाचन-2017 हेतु होने वाली नामांकन प्रक्रिया व कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गठित टीमों के कार्याें की जानकारी दिये जाने के बावत अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह षाह व ईलागिरी द्वारा आज कलकट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। 

नामाकंन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में निर्वाचन हेतु सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। निर्वाचन सम्बन्धी सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रकिया को दृश्टिगत रखते हुए बेरिकेंटिंग आदि सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। नामांकन फार्म निःषुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं। नामाकंन फार्म आॅनलाईन भी प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र नहीं भरा गया है। उन्होंने बताया नाम निर्देंशन हेतु आरओ कार्यालय में 05 व्यक्तियों से अधिक लोग एक बार में नहीं जा सकते हैं। उन्होंने बताया ईवीएम का प्रथम रेण्डमाईजेशन 21 जनवरी को अपराहन 04 बजे से एनआईसी में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के समक्ष किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रैण्डमाईजेशन से यह पता चल पायेगा कि कौन सी ईवीएम किस विधान सभा क्षेत्र में आवंटित होगी। अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने बताया कि आबकारी टीम द्वारा अभी तक जनपद के 165 स्थानों पर छापेमारी की गई जिसमें 71 लोगो के खिलाफ कार्यवाही व 33 लोग गिरफ्तार किये गये। साथ ही 4278 लीटर षराब बरामद की गई। आरटीओ विभाग द्वारा 1001 वाह्नों की चैंकिंग कर आवष्यक कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया षराब की सभी दुकानों व थोक गोदामों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 04 जनवरी से अब तक किसी भी शराब की दुकान की बिक्री में पिछले वर्श के मुकाबले 30 प्रतिषत या अधिक की ब्रिकी नहीं हुई है। शराब की बिक्री में कमी आई है। उन्होंने बताया कि आदर्ष आचार संहिता की अनदेखी करने वालों पर नजर रखने हेतु जनपद में गठित उडनदस्ता दल(एफएसटी)द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के 02 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई जबकि एसएसटी द्वारा 03 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
   इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट नारायण सिंह नबियाल सहित पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live