यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में होगा चुनाव।  इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है।
इस बार चुनावों में यूपी, उत्तराखंड, पंजाब  में 28 लाख रुपये ही खर्च कर पायेंगे उम्मीदवार तथा गोवा , मणिपुर प्रचार खर्च सीमा 20 लाख रुपये खर्च करेंगे। 20 हजार से ज्यादा की लेन देन बैंकों के जरिए करना होगा।
प्रचार में लाउड स्पीकर पर रोक,  उत्तराखंड में 20 जनवरी को नामांकन, 15 फरवरी को होगा चुनाव।
गोवा में 4 फरवरी को चुनाव।
पंजाब में फरवरी 4 फरवरी को चुनाव।
यूपी में 7 चरणों में चुनाव, 11 फरवरी को पहला चरण।
मणिपुर में 2 चरणों में चुनाव, 4 और 8 मार्च।


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live