रुद्रपुर 23 जनवरी - विधान सभा निर्वाचन-2017 में मतदान प्रतिशत बढाने के मकसद से जनपद में व्यापक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में पंतनगर सिडकुल स्थित जैनसन हर्बाे ईकाई परिसर में कार्मिकोें को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरुक करने के लिए महा प्रबन्धक उद्योग वाईसी पाण्डे की अध्यक्षता में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री पाण्डे ने फैक्ट्री के कार्मिक मतदाताओं का आह्वान किया कि वे जनपद में 15 फरवरी को होने वाले मतदान कार्यक्रम में अनिवार्य रुप से प्रतिभाग कर अपने मत का दान करें। उन्होंने कहा कि मत का प्रयोग करना प्रत्येक मतदाता का अधिकार है और वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवष्य करें। उन्होंने कहा कि जनपद क्षेत्र में निर्वाचन कार्यक्रम भयमुक्त माहौल में सम्पन्न हों इस हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इन्तजाम किये गये हैं। मतदाताओं की सुविधाओं को दृश्टिगत रखते बूथ स्थलों पर भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी गई हैं ताकि मतदाताओें को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। उन्होंने कार्मिक मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया। 
 
  कार्यक्रम में प्रबन्धक उद्योग जीसी दुर्गापाल, प्रबन्धक जैनसन हर्बाे ईकाई उमेष षर्मा, कार्मिक सूरज दास, वीपी यादव, जितेन्द्र यादव, हरीष रावत आदि उपस्थित थे। 

A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live