रुद्रपुर 28 जनवरी - जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त किये गये जनपद में पहूँचे प्रेक्षकों के सम्बन्ध में जानकारी दिये जाने, जनपदभर में हुए कुल नामांकन, आदर्श  आचार संहिता के उल्लंघन पर की गई कार्यवाही, लाईसेन्स युक्त शस्त्रों के जमा होने सम्बन्धी रिपोर्ट, अवैध शराब पर नियन्त्रण हेतु की जाने वाली कार्यवाही आदि के बारे में जानकारी दिये जाने के बावत कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2017 की गतिविधयों पर निगरानी रखने हेतु भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अरविन्द कुमार जो विधान सभा क्षेत्र खटीमा की निगरानी करेगें, वेणूधर बेहरा जो सितारगंज व नानकमत्ता, कृश्ण कुनाल जो रुद्रपुर व किच्छा, सुरेन्द्र कुमार जो बाजपुर व गदरपुर एवं पूरन चन्द जो जसपुर व काषीपुर की निगरानी करेगें तथां सम्पूर्ण जनपद की निगरानी हेतु पुलिस प्रेक्षक अनिल कुमार गुप्ता जनपद में पहुंच गये हैं। नामांकन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 27 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि जनपदभर में कुल 95 नामांकन हुए जिनमें 81 पुरुष प्रत्याषी व 14 महिलाएं षामिल हैं। उन्होने बताया कि मान्यता प्राप्त दल से 27, अमान्यता प्राप्त दल से 27 व निर्दलीय 41 नामांकन पत्र दाखिल हुए। जनपद की विधान सभा सीट जसपुर से कुल 11 प्रत्याषियों द्वारा नामांकन किया गया जिसमें 10 पुरुश व 01 महिला प्रत्याशी शामिल हैं, इनमें से 03 प्रत्याषियों ने मान्यता प्राप्त राश्ट्रीय दल से, 03 ने अमान्यता प्राप्त राश्ट्रीय दल से व 05 ने निर्दलीय नामांकन किये। इसी प्रकार विधान सभा सीट काशीपुर से कुल 13 प्रत्याषियों द्वारा नामांकन किया गया जिनमें सभी पुरुश प्रत्याषी षामिल हैं, इनमें से 03 ने माप्रा.राश्ट्रीय दल, 05 ने अमाप्रा राश्ट्रीय दल 05 ने निर्दलीय, विधान सभा  सीट बाजपुर से कुल 07 प्रत्याषियों द्वारा नामांकन किया गया जिनमें 05 पुरुश व 02 महिला शामिल हैं, इनमें से 03 ने माप्रा राश्ट्रीय दल, 03 ने अमाप्रा राश्ट्रीय दल व 01 ने निर्दलीय, विधान सभा सीट गदरपुर से कुल 10 प्रत्याषियों द्वारा नामांकन किया गया जिनमें 07 पुरुश 03 महिला षामिल हैं, इनमें से 03 ने माप्रा राश्ट्रीय दल, 01 ने अमाप्रा राश्ट्रीय दल व  06 ने निर्दलीय, विधानसभा सीट रुद्रपुर से कुल 11 प्रत्याषियों द्वारा नामांकन किया गया जिनमें सभी पुरुश प्रत्याषी हैं इनमें से 03 ने माप्रा राश्ट्रीय दल, 03 अमाप्रा राश्ट्रीय दल व 05 निर्दलीय, विधान सभा सीट किच्छा से कुल 09 प्रत्याषियों द्वारा नामांकन किया गया जिसमें 08 पुरुश व 01 महिला षामिल है, इनमें से 03 ने माप्रा राश्ट्रीय दल, 03 अमाप्रा राश्ट्रीय दल व 03 निर्दलीय, विधान सभा सीट सितारंगज से कुल 14 प्रत्याषियों द्वारा नामांकन किया गया जिसमें 11 पुरुश व 03 महिला षामिल हैं, इनमें 03 ने माप्रा राश्ट्रीय दल, 03 अमाप्रा राश्टीय दल व 08 निर्दलीय, विधान सभा सीट नानकमत्ता से कुल 08 प्रत्याषियों द्वारा नामांकन किया गया जिसमें 04 पुरुश व 04 महिला षामिल हैं, इनमें से 03 ने माप्रा राश्ट्रीय दल, 01 ने अमाप्रा राश्ट्रीय व 04 निर्दलीय, विधान सभा सीट खटीमा से कुल 12 प्रत्याषियों द्वारा नामांकन किया गया जिनमें सभी पुरुश प्रत्याषी हैं, इनमें से 03 ने माप्रा राश्ट्रीय दल, 05 अमाप्रा राश्ट्रीय दल व 04 ने  निर्दलीय नामांकन किये। जिलाधिकारी द्वारा बताया कि जनपद में कुल 9798 लाईसेंसयुक्त षस्त्र है जिनमें से 08 हजार से अधिक षस्त्र जमा किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अवैध षराब पर नियन्त्रण रखने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। अवैध षराब पर नियन्त्रण पाने के लिए आबकारी, वाणिज्य, वन एंव परिवह्न विभाग के कार्मिकों कोे मिलाकर 09 नई टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसरों द्वारा जनपद में कुल 07 लोगों को नोटिस जारी किये गये जिनमें से 06 नोटिसों का जबाब आने पर निस्तारण कर दिया गया है जबकि 01 पर कार्यवाही चल रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी प्रेक्षक प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक पंतनगर स्थित अतिथि गृह पर उपस्थित रहेगें, यदि कोई निर्वाचन सम्बन्धी गतिविधयों हेतु जानकारी लेना व देना चाहता है तो इस समय सीमा के अन्दर सम्पर्क कर सकता है। वहीं वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई द्वारा बताया कि जनपद में अभी 1568 असलहे जमा किये जाने हैं। छोटे शस्त्रों को जमा करने की प्रक्रिया दो दिन में पूरी कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद की सीमा से लगे यूपी के पांचों जिलों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर सीमा क्षेत्र के मुख्य रास्तों सहित चोर रास्तों में चैकिंग की जा रही है। निर्वाचन के दृश्टिगत विडियो निगरानी दल व उडनदस्ता दलों द्वारा हर गतिविधियों पर नजर रखने के साथ उसकी वीडियोग्राफी भी की जा रही है।  
 
   इस अवसर पर सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय, एडीएम प्रताप सिंह षाह व ईलागिरी, प्रभारी अधिकारी, ओसी एनएस नबियाल, एसडीएम पंकज उपाध्याय व पूरन सिंह राणा व एके मिश्र उपस्थित थे।


A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live