भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेश कुमार द्वारा जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियो को निर्देश दिये थे कि जनपद उधमसिंह नगर की सीमा से लगे हुए उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्रो के उपजिलाधिकारियों/बीएलओ के साथ बैठक कर ऐसे निर्वाचको के नाम जो दोनो राज्य की विधानसभा निर्वाचक नामावली मे दर्ज है चिन्हित करते हुए निर्वाचन नामावली से उन नामो को हटाने के निर्देश दिये गये थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया इस क्रम मे जसपुर विधानसभा के अन्तर्गत 96, काशीपुर 12, बाजपुर 105, गदरपुर 51, रूद्रपुर 54, सितारगंज 27 व खटीमा 15 कुल 360 लोगो के नाम निर्वाचन नामावली से हटा दिये गये है। श्री शाह ने बताया किच्छा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मे 39 नाम चिन्हित किये गये हैं जो जनपद बरेली के निर्वाचन नामावली से हटाये जाने है। इसकी संस्तुति कर नाम हटाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी बरेली को पत्र प्रेषित किया जा चुका है।

 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live