रूद्रपुर 07 फरवरी- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज पंतनगर गांधी हांल मे बाजपुर व गदरपुर के पीठासीन व मतदान अधिकारियो को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने कार्मिको को बारिकी से निर्वाचन के सभी पहलुओ की जानकारी दी। उन्होने कहा सभी कार्मिक यहां से पूर्ण जानकारी लेकर जाए ताकि निर्वाचन के दिन सभी कार्य आसानी से कराये जा सके। उन्होने कहा कही पर कोई शंका आ रही है तो उसका समाधान अवश्य कराये। आज बाजपुर मे 714 व गदरपुर के 678 कार्मिको को 02 चरणो मे प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बताया बाजपुर के 14 कार्मिक व गदरपुर के 18 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये है जिनको आज नोटिस भेज दिया गया है। नोटिस मे सही जवाब न आने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। कार्मिको को ईवीएम का प्रशिक्षण पंकज कुमार द्वारा दिया गया। जिन कार्मिको की आज ड्यूटी लगी है उन्होने भी अपने मताधिकार का प्रयोग डाकमत पत्र के माध्यम से किया। अब तक जनपद मे 1317 कार्मिको द्वारा विभिन्न विधानसभाओ हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमे जसपुर विधानसभा हेतु 216, काशीपुर 168, बाजपुर 86, गदरपुर 57, रूद्रपुर 155, किच्छा 332, सितारगंज 100, नानकमत्ता 105 व खटीमा विधानसभा हेतु 98 वोट डाकमत पत्र द्वारा डाले गये।
    प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सह नोडल अधिकारी कार्मिक अजय सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live