रूद्रपुर 16 फरवरी- जनपद मे विधानसभा समान्य निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न
हो गया है। सभी ईवीएम बगवाडा मण्डी मे कडी सुरक्षा व्यवस्था के साथ
स्ट्रांग रूम मे सील कर रखी गई है। आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
चन्द्रेश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई द्वारा बगवाडा मण्डी
का निरीक्षण कर सुरक्षा हेतु आये हुए सुरक्षा अधिकारियो को आवश्यक दिशा
निर्देश दिये गये। बगवाडा मण्डी मे प्रेक्षको की उपस्थिति मे कल हुए मतदान
की स्क्रूटनी की गई। स्क्रूटनी मे सभी व्यवस्थाएं ठीक पायी गई। जिला
निर्वाचन अधिकारी ने बताया मण्डी मे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु 03
सुरक्षा घेरे बनाये गये है। पहले सुरक्षा घेरे मे पैरा मिलट्री फोर्स की 02
प्लाटून तैनात रहेंगी जबकि दूसरे सुरक्षा घेरे मे 01 प्लाटून पीएसी व
तीसरे सुरक्षा घेरे मे 13 आम्र्स गार्ड तैनात रहेंगे। सब इंस्पेंक्टर रैंक
के अधिकारी बगवाडा मे नियमित रूप से गश्त करेंगे। उन्होने बताया बगवाडा
मण्डी के सभी 09 स्ट्रांग रूम व बगवाडा मण्डी सीसीटीवी कैमरो की नजर मे
रहेंगी। इसकी मानिटरिंग मण्डी निदेशालय मे की जायेगी। इस अवसर पर प्रेक्षक
कृष्ण कुनाल, वेणुधर, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, उप जिला
निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, अपर जिलाधिकारी इला गिरी, ओसी
कलेक्ट्रेट एनएस नबियाल व सभी विधानसभा के आरओ उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live
Follow us