रुद्रपुर 23 मार्च - प्रदेश में विधान सभा सत्र 24 मार्च से प्रारम्भ हो रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार ने जनपद के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देष दिये हैं कि 24 मार्च से अग्रिम आदेश जारी होने तक कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अवकाष पर नहीं जायेगा। उन्होंने कहा है कि यदि किसी विशम परिस्थिति में किसी अधिकारी को अवकाश की आवष्यकता है तो वे जिलाधिकारी को अवगत कराने के बाद ही अवकाष पर जा सकेगें व कर्मचारीगण अपने विभागाध्यक्ष की पूर्वानुमति के बाद ही अवकाष पर जा सकेगें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देंष दिये हैं कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना मोबाईल फोन 24 घण्टे खुला रखेगें ताकि आवष्यकता पडने पर उनसे तत्काल ही सम्पर्क स्थापित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा है कि विधान सभा सत्र के दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है, इसलिए विधान सभा सत्र की प्रारम्भ तिथि से सभी अधिकारी/कर्मचारी प्रत्येक कार्यालय दिवस में नियमित रुप से कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वह्न करना सुनिष्चित करें ताकि विधान सभा सत्र के दौरान उठाये गये प्रष्नों के उत्तर देने सहित विधान सभा से सम्बन्धित अन्य वांछित कार्यवाही सुनिष्चित हो सके। 
- - -

A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live