रुद्रपुर 24 मार्च - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 26 मार्च एवं 30 मार्च को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरुण बोहरा ने बताया कि निःषुल्क विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन 26 मार्च को काशीपुर के अन्तर्गत खडकपुर देवीपुरा में बाला जी मन्दिर के निकट स्थित आरके एकेडमी में अपराह्न 12.30 बजे से किया जायेगा जबकि 30 मार्च को बाजपुर के अन्तर्गत रतनपुरा स्थित राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में अपराह्न 12.30 बजे से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में वरिश्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं, नौकरों व किरायेदारों का सत्यापन करवाने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने सम्बन्धी कानून पीसीपीएनडीटी अधिनियम सहित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ निःषुल्क कानूनी पुस्तकें भी वितरित की जायेगी। इसके अलावा बाजपुर के अन्तर्गत रतनपुरा में आयोजित षिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा वरिश्ठ नागरिकों की निःषुल्क स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही निःषुल्क औशधि वितरण भी किया जायेगा। श्री बोहरा ने स्थानीय जनता से कहा है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं

A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live