रूद्रपुर 22 मार्च- निवर्तमान जिलाधिकारी चन्द्रेष कुमार का स्थानान्तरण हो जाने पर आज कलक्टेªट में राजस्व महकमे एवं विकास भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। अधिकारियों द्वारा अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी के लगभग 6 माह के कार्यकाल की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा बेहद सुव्यवस्थित तरीके से विधान सभा निर्वाचन-2017 निश्पक्ष व षांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना उनकी कुषल प्रषासनिक क्षमता का द्योतक है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानान्तरण एक प्रक्रिया है जिससे होकर अधिकारी एवं कार्मिकों को गुजरना ही होता है। उन्होंने अधिकारी/कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुयं कहा कि उनके कार्यकाल में सभी ने उन्हें सहयोग दिया जिसके चलते वह जिले में अपने अल्प काल के कार्यकाल को सफलता पूर्वक सम्पन्न कर सकंे। उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों का आह्वान किया कि टीम भावना से बडे से बडे कार्य आसानी से सम्पादित किये जा सकते है उन्होंने कहा कि टीम व समर्पण भावना से कार्य करने की आदत डालने से कोई भी कार्य असम्भव नही होता। इसलिये सभी कार्मिक टीम वर्क की भावना को विकसित कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
 
इस मौके राजस्व महकमे की ओर से निवर्तमान जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। विदाई समारोह में सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय,अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह षाह व ईला गिरी,सहित सभी उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा, विनोद कुमार,दयानंन्द सरस्वती,विजयनाथ षुक्ला,नरेष चन्द्र दुर्गापाल,युक्ता मिश्र,प्रभारी अधिकारी कलक्टेªट एनएस नबियाल,मुख्य प्रषासनिक अधिकारी धरम सिंह राणा के अलावा विकास भवन के अधिकारी वबडी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन गोपाल पाण्डे व देवप्रकाष चक्रवती द्वारा किया गया।


A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live