IIM को बनाने मे गरीबो का भी टैक्स लगा है - प्रकाश जावडेकर
 
काशीपुर 25 मार्च - भारतीय प्रबंध संस्थान काशीपुर मे पांचवे दीक्षांत समारोह मे बोलते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा भारतीय प्रंबन्धन संस्थान को बनाने मे गरीबो का भी टैक्स लगा है इसलिए छात्र यहां शिक्षा लेने के बाद गरीबो के साथ देशहित मे कार्य करे। उन्होने कहा मै आज पहली बार आईआईएम के दीक्षांत समारोह मे आया हूं। उन्होने खुशी जाहिर करते हुए कहा संस्थान द्वारा निर्माण मे पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होने कहा संस्थान के अन्दर निर्माण कार्य पूर्ण होने से छात्र-छात्राएं व शिक्षक एक ही कैंपस मे रह सकेंगे जिससे शिक्षक व छात्रों का संवाद होता रहेगा, शिक्षको व छात्रो का संवाद सबसे अच्छी शिक्षा होती है। उन्होने कहा हमारी सरकार सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा की ओर ले जा रही है। उन्होने कहा आदमी की कीमत पैसे से नही आंकनी चाहिए हम जो कार्य कर रहे है उसमे आनन्द आना चाहिए। अच्छा लक्ष्य रखो इसके लिए प्रयास करो वह लक्ष्य अवश्य मिलेगा। उन्होने कहा इस संस्थान का अन्य शिक्षण संस्थाओ के साथ भी संवाद कायम होना चाहिए जिससे लोग संस्थान के बारे मे जान सके। उन्होने कहा हम उच्च शिक्षा संस्थानो पर विश्वास करते है इसीलिए हम उनकी उचाई बनाने के लिए शीघ्र ही आईआईएम को पूर्ण आजादी दे रहे है। उन्होने कहा अप्रेल मे इस वर्ष भारत सरकार राष्ट्रव्यापी 7 लाख से अधिक छात्रो की भागीदारी से पहले राष्ट्रीय स्तर के हैकथान का आयोजन कर रही है। उन्होने कहा भारत प्राद्यौगिकी के लिए बेहद अनुकूल है क्योकि पूरे भारत मे 100 करोड मोबाइल कनैक्टिविटी चल रहे है। उन्होने कहा 03 साल मे शिक्षा की गुणवत्ता के लिए 06 आईआईटी, 07 आईआईएम, 01 आईटी जैसे कई संस्थान स्थापित किये है। दीक्षांत समारोह मे ए श्रीनाथ रेड्डी को गोल्ड, आदित्य पचवारिया को रजत, वैभव शर्मा को कांस्य व अनुभव मुखर्जी को आल राउण्ड परफोरमेंस अवार्ड दिया गया। ईपीजीपी के हर्षराज को गोल्ड व समीर कुमार मिश्रा को सिल्वर अवार्ड दिया गया। दीक्षांत समारोह मे श्री जावडेकर, निदेशक गौतम सिन्हा व अध्यक्ष ध्रुव एम साहनी और बोर्ड के अन्य सदस्यो द्वारा 120 पीजीपी व 29 ईपीजीपीएम छात्रो को डिप्लोमा प्रदान किया गया। 

 
संस्थान मे सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत आयोजन प्रारम्भ हुआ जिसमे निदेशक गौतम सिंन्हा व बोर्ड आॅफ गर्वनर अध्यक्ष ध्रुव एम साहनी द्वारा संस्थान की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इससे पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर द्वारा काशीपुर मे 200 एकड मे 300 करोड की धनराशि से बने आईआईएम भवन व परिसर का शुभारम्भ किया। 
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद भगत सिंह कोश्यारी, विधायक हरभजन सिंह चीमा, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, एसएसपी सदानन्द दाते सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,