रुद्रपुर 30 मार्च - जनपद में राश्ट्रीय राजमार्ग(एनएच)-74 के चैडीकरण कार्याें की कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल ने एनएचएआई एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देष दिये कि एचएच-74 के चैडीकरण कार्याें में तेजी लायी जाय ताकि एनएच-74 का चैडीकरण कार्य षीघ्र ही षतप्रतिषत पूर्ण हो सके। उन्होंने एनएच की कार्यदायी संस्था गल्फार कम्पनी के डायरेक्टर आरपी सिंह को निर्देष दिये कि एनएच-74 की जद में आने वाले जिन निर्मित भवनों का ध्वस्तीकरण किया जाना उन भवनों की सूची फोटोग्राफ सहित सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दी जाय ताकि ध्वस्तीकरण कार्य षीघ्र ही आरम्भ किया जा सके। साथ ही उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देष दिये कि एनएच की जद में आने वाले जिन भवनों का भुगतान कर दिया गया है उन भवनों की सूची भी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दी जाय ताकि ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निर्विवाद सम्पन्न हो सके। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि एनएच-74 की जद में आने वाले सरकारी भवनों के ध्वस्तीकरण कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए ध्वस्तीकरण कार्य 01 अप्रेल से ही प्रारम्भ कर दिया जाय। जिलाधिकारी ने गल्फार कम्पनी के अधिकारियों को निर्देष दिये एनएच-74 के लिए अधिग्रहित जिस भूमि अथवा निर्मित भवनों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है उसकी सूची एसएलओ को उपलब्ध करा दी जाय ताकि भुगतान की कार्यवाही प्रारम्भ होने पर भुगतान षीघ्र ही किया जा सके। जिलाधिकारी ने जल संस्थान एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिन स्थानों पर जल पाईप लाईन एवं विद्युत लाईन षिफ्टिंग का कार्य रह गया है वहां पर षिफ्टिंग कार्य षीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाय ताकि एनएच चैडीकरण कार्य बाधित न होने पाये। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि एनएच चैडीकरण कार्य षीघ्रता से पूर्ण हो सके। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि एनएच-74 की जद में आने वाले विवादित स्थलांे का हल सम्बन्धितों के साथ वार्ता कर निकाला जाय। 
 
    बैठक में एसएसपी सदानन्द दातें ने कार्यदायी संस्था गल्फार कप्पनी के अधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा पूर्व में संचित मिट्टी का ढुलान यदि एक स्थान से दूसरे स्थान पर किया जाय तो वे मिट्टी ढुलान कार्य की पूर्व में ही सम्ब्न्धित उप जिलाधिकारी से अनुमति ले लें ताकि जांच कार्य में लगे अधिकारियों/कार्मिकों को यह पता चल सके कि यह खनन की मिट्टी नहीं है,क्योंकि वर्तमान में हाईकोर्ट के आदेषानुसार जनपद में खनन कार्य बन्द है। उन्होंने निर्देष दिये कि मिट्टी ढुलान कार्य के दौरान ओवर लोडिंग कदापि न की जाय। 
     इसके अलावा बैठक में एनएच की कार्यदायी संस्था गल्फार कम्पनी के डायरेक्टर आरपी सिंह द्वारा एनएच-74 के चैडीकरण कार्य एवं एनएच के चैडीकरण में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गई। 
     बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह षाह व ईलागिरी, विषेश भूमि अध्याप्ति अधिकारी एनएस नबियाल,उप जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नरेष दुर्गापाल, विनोद कुमार एवं पूरन सिंह राणा,एनएचएआई से अनुज कुमार, गल्फार कम्पनी से आरपी सिंह, संतोश षर्मा, ईई जल संस्थान तरुण षर्मा, ईई विद्युत विनोद कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 


www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,