रूद्रपुर 10 मार्च - विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 की 11 मार्च को होने वाली मतगणना को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई ने बगवाडा मण्डी मे पुलिस अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा प्रत्येक कार्य सावधानी से किया जाए कही पर भी कोई छोटी चूक नही होनी चाहिए। उन्होने कहा सभी पुलिस अधिकारियो, प्रशासनिक अधिकारियो व मतगणना कार्मिको को अपने कर्तव्यो व दायित्वो को निवर्हन पारदर्शिता से करना होगा। उन्होने कहा 4 जनवरी से अब तक अधिकारी व कार्मिको द्वारा अच्छा कार्य किया गया है इसलिए मतगणना का कार्य भी पूर्ण सजग रहकर करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कानून व शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए 11 मार्च को सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी व डिप्टी एसपी काशीपुर अपने ही क्षेत्र की व्यवस्थाओ को देखेंगे। उन्होने कहा मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होने कहा मतगणना के पूरे कार्य की विडियोग्राफी भी कराई जायेगी। 

पुलिस अधिकारियो व पुलिस कार्मिको को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई ने कहा कोई विवाद की शुरूआत पुलिस की ओर से नही होनी चाहिए। सभी कार्मिक अनुशासित रहकर अपने कर्तव्यो का पालन करे। उन्होने बताया सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।  
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live