1. विश्व बैंक ने झारखंड में किस परियोजना हेतु झारखंड की 6.8 लाख युवतियों को सशक्त करने के लिए 6.3 करोड़ डॉलर का ऋण प्रदान करेगा? – तेजस्विनी
2. कुछ बैंकों (एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक) ने ट्रांजैक्शन के नए नियम लागू किए हैं। जिसके तहत बचत खाते के ग्राहकों को 4 बार जमा-निकासी के बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर कितने रुपए देने होंगे? – 150
3. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु किस निजी बैंक ने देश का पहला आधार पे लांच किया? – आईडीएफसी
4. डीमोनेटाइज किए गए 500 और 1000 रुपए के नोटों को 31 मार्च 2017 तक जमा करने की अनुमति नहीं देने के मामले में किस संस्था ने केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को नोटिस जारी किया? – सुप्रीम कोर्ट
5. किस देश ने 26 अटॉल (प्रवाल द्वीप) में से एक फाफू को सऊदी अरब को बेचने का फैसला किया? – मालदीव
6. राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण (चरण-4 ) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2015-16 के दौरान जन्म के समय दर्ज होने वाली राष्ट्रीय लिंगानुपात दर कितनी थी? – 919
7. भारत ने हाल ही में कश्मीर में 15 बिलियन डॉलर लागत वाले कितने हाइड्रोप्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान की? – 06
8. फिल्म एवं टेलीविज़न में छोटे पाठ्यक्रमों को प्रोत्साहित करने हेतु एफटीआईआई ने किस कंपनी के साथ समझौता किया? – कैनन
9. विश्व बैंक ने तेजस्विनी परियोजना के लिए कितने करोड़ डॉलर का ऋण देने की घोषणा की? – 6.3 करोड़ डॉलर
10. सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम - भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के कितने विशेष इस्पात संयंत्रों को बेचने की अनुमति दे दी? – तीन
11. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – संजीव सिंह
12. बेनामी संपत्ति अधिनियम का उल्लंघन करने पर आयकर विभाग ने कितने साल की सजा का प्रावधान किया? – सात वर्ष
13. केंद्र सरकार ने निर्यात से जुड़ी ढांचागत सुविधाओं के विकास ह��

Source .. Internet