आप सब को विदित है कि जो दवाइयां डॉक्टरों द्वारा रोगी को लेने के लिए कहा जाता है, वे कंपनियों के नाम से लिखी जाती हैं न कि उनकी विशेषताओं (generics) के साथ । इस प्रकार हम एक ही प्रकार की दवाई के लिए, कंपनी अलग होने के कारण बहुत अधिक पैसे देते हैं । 

कृपया अपना मेडिकल बिल बचाने के लिए निम्नलिखित कदम उठाएं:
1. इस लिंक www.Manddo.com पर जा कर (Medicines and Doctors online) पर जा कर medicines section पर जाएं ।
2. दवाई का नाम ढूंढें ।
3. जो दवाई आपको चाहिए उसका नाम टाइप करें (जैसे कि Lyrica 75mg (फाइजर कंपनी की)
4. यह आपको दवाई की कम्पनी, कीमत और Ingredients दिखाएगा ।
5. अब महत्वपूर्ण काम 'SUBSTITUTE' पर क्लिक करें ।
6. आपको देख कर हैरान होंगे कि यही दवाई आपको बहुत ही कम कीमत पर मिल जायेगी और वह भी दूसरी बहुत ही प्रतिष्ठित कम्पनी की जैसे कि फाइजर की Lyrica की कीमत है 768.56 14 गोलियोँ के लिए (यानि कि 54.89 प्रति गोली) जबकि यही Cipla (Prebaxe) कम्पनी की 10 गोलियां 59.00 रुपये (यानि कि 5 रुपये 9 पैसे प्रति गोली) आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं ।
फार्मा कम्पनियों की लॉबी ने बहुत कोशिश की इस मुहीम को रोकने की लेकिन न्यायालय ने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए उनकी दलीलें ठुकरा दीं । इसलिए आप भी अपना मानवीय कर्तव्य समझते हुए इस सन्देश को आगे भेज कर सर्वोच्च न्यायालय के इन आदेशों का लाभ सभी को उठाने में सहायता करें।
"दयालुता का कोई मूल्य नहीं होता, कृपया अपने मित्र मण्डल में सबसे साँझा करें ।
Always help others
Source : Whatsapp